CBSE Board Exam 2021| CBSE board released the datesheet of 10th-12th practical exam, the exam will be held from March 1 to June 11. | बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट, 1 मार्च से 11 जून के बीच होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • CBSE Board Exam 2021| CBSE Board Released The Datesheet Of 10th 12th Practical Exam, The Exam Will Be Held From March 1 To June 11.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट के बाद अब प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें भी जारी कर दी है। बोर्ड ने सभी सम्बद्ध स्कूलों को सर्कुलर जारी कर जानकारी दी कि 10वीं- 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से 11 जून 2021 के बीच होंगे। CBSE ने सभी स्कूलों को सभी प्रोजेक्ट असाइनमेंट और इंटर्नल असेसमेंट भी 11 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए अधिकतम अंक

CBSE ने 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए भी कई निर्देश भी जारी किए हैं। इसके अनुसार स्कूलों को प्रैक्टिकल या इंटर्नल असेसमेंट के लिए निर्धारित अधिकतम अंकों का ध्यान रखना होगा। दोनों ही क्लासेस के विभिन्न विषयों के लिए अधिकतम 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। हालांकि, NCC के लिए अधिकतम अंक 30 है। प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट और मार्क्स की ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान कोविड-19 के लिए निर्देश

परीक्षा की तारीख जारी करने के साथ ही बोर्ड ने परीक्षा के दौरान पालन किए जाने वाली कोरोना गाइडलाइंस भी जारी की है। इन निर्देशों का पालन स्टूडेंट्स के साथ भी सभी स्कूलों के टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ को भी करना होगा। बोर्ड ने इन निर्देशों का पालन न करने पर स्कूलों पर 50 हजार रुपए का फाइन लगाने की घोषणा की है।

इन निर्देशों का करना होगा पालन:

  • हर बैच के प्रैक्टिकल एग्जाम के बाद लैब को 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज करना होगा।
  • लैब में सैनिटाइजर उपलब्ध कराना होगा।
  • लैब में ढ़के कूड़ेदान होने चाहिए और इसे समय-समय पर साफ करना होगा।
  • 25 स्टूडेंट्स के ग्रुप को दो भागों बांटा जा सकता है।
  • परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को मास्क लगाना होगा। बार-बार हाथ धोने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें-

CBSE बोर्ड 2021:आवेदन फॉर्म भरने के लिए बोर्ड ने फिर ओपन की एप्लीकेशन विंडो, 13 फरवरी तक भर सकते हैं एग्जाम फॉर्म

CBSE की डेट शीट जारी:बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से; 10वीं की परीक्षा 7 जून और 12वीं की 11 जून को खत्म होगी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE Academic Year 2021| The board directed all schools to conduct 9th-11th annual exam, new academic session will start from 1st April | बोर्ड ने सभी स्कूलों को 9वीं- 11वीं के एनुअल एग्जाम कराने के दिए निर्देश, 1 अप्रैल से शुरू होगा नया एकेडमिक सेशन

Fri Feb 12 , 2021
Hindi News Career CBSE Academic Year 2021| The Board Directed All Schools To Conduct 9th 11th Annual Exam, New Academic Session Will Start From 1st April Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 19 मिनट पहले कॉपी लिंक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन […]

You May Like