- Hindi News
- Career
- ICSI Released Date Of Declaration Of Result, Results Of CS Professional And Executive December 2020 Exam Will Be Released On 25 February
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
15 मिनट पहले
-
कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस प्रोफेशनल और एक्जीक्यूटिव परीक्षा के रिजल्ट की तारीख जारी कर दी है। इंस्टीट्यूट के मुताबिक परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu के जरिए रिजल्ट देख सकेंगे।
सब्जेक्ट वाइज मार्क्स भी होंगे जारी
तय तारीख पर सीएस प्रोफेशनल का परिणाम सुबह 11 बजे और एग्जीक्यूटिव का परिणाम दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी करने के साथ ही ICSI कैंडिडेट्स के विषय-वार अंक भी जारी किए जाएंगे। ICSI ने कहा कि प्रोफेशनल परीक्षा की मार्कशीट की हॉर्ड कॉपी रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद कैंडिडेट्स के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।
रिजल्ट की कॉपी नहीं मिलने पर इंस्टीट्यूट करें संपर्क
इंस्टीट्यूट ने यह भी जानकारी दी कि रिजल्ट जारी होने के 30 दिनों के अंदर किसी भी कैंडिडेट को अगर रिजल्ट की कॉपी नहीं मिलती है, तो उन्हें exam@icsi.edu पर संपर्क करना होगा। इससे पहले ICSI ने 27 दिसंबर, 2020 में आयोजित सीएस फाउंडेशन परीक्षा के परिणामों की घोषणा की थी। ICSI CS परीक्षा उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जाती है, जो कंपनी सेक्रेटरी के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें-