SSC CGL Tier 2019| SSC has released the result of CGL Tier 2 exam, the exam was held in November 2020. | SSC ने जारी किया CGL टियर 2 परीक्षा का रिजल्ट, नवंबर 2020 में आयोजित हुई थी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • SSC CGL Tier 2019| SSC Has Released The Result Of CGL Tier 2 Exam, The Exam Was Held In November 2020.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2019 के दूसरे चरण यानी टियर 2 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in के जरिए अपने नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट जारी करने के साथ ही आयोग ने चयन प्रक्रिया के तीसरे चरण टियर 3 के लिए सफल कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। CGL टियर 2 परीक्षा 2019 नवंबर 2020 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 1,25,750 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

22 को अक्टूबर को जारी हुआ था नोटिफिकेशन

SSC ने कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2019 के लिए 22 अक्टूबर 2019 को नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद परीक्षा के लिए 25 नवंबर तक आवेदन किए गए थे। इसके बाद टियर 1 परीक्षा मार्च 2020 में आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम 1 जुलाई को जारी हुआ था। टियर 1 परीक्षा में कुल 1,53,621 कैंडिडेट्स ने टियर 2 के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि, इनमें से 1,25,750 कैंडिडेट्स ने ही परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था।

ऐसे देखें परीक्षा के परिणाम

  • सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in जाएं।
  • होम पेज पर लेटेस्ट सेक्शन में टियर 2 रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब CGL टियर 3 के लिए सफल कैंडिडेट्स के रोल नंबर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन होंगे।
  • कैंडिडेट इस फाइल में अपना रोल नंबर ctrl+F की मदद से सर्च कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें-

ICAI CA 2021:ICAI ने जारी किया मई में होने वाली परीक्षा का शेड्यूल, 21 मई से होने वाली परीक्षा के लिए 31 मार्च से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

CTET 2021:CBSE ने जारी की टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की ‘आंसर-की’, 21 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं कैंडिडेट्स

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RRB NTPC Exam|RRB postpones exam to be held at Jaipur's Global Institute of Technology, the exam will now conduct in next phase | RRB ने स्थगित की जयपुर के ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी में होने वाली परीक्षा, तकनीकी कारणों से चलते लिया फैसला

Sat Feb 20 , 2021
Hindi News Career RRB NTPC Exam|RRB Postpones Exam To Be Held At Jaipur’s Global Institute Of Technology, The Exam Will Now Conduct In Next Phase Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एक घंटा पहले कॉपी लिंक रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एक […]

You May Like