- Hindi News
- Career
- GATE 2021| Mumbai To Release ‘answer Key’ And Question Paper Of GATE 2021 On March 2, The Objection Window Will Open From 2 To 4 March
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मुंबई ने GATE 2021 की आंसर की और क्वेश्चन पेपर जारी करने की तारीख जारी कर दी है। इंस्टीट्यूट के मुताबिक आंसर की 2 मार्च तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके साथ ही कैंडिडेट्स 2 से 4 मार्च, 2021 के बीच किसी भी आंसर के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 22 मार्च को जारी किया जाएगा। आसंर की जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट Gate.iitb.ac.in के जरिए इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
दो दिन तक ओपन रहेगी ऑब्जेक्शन विंडो
आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो दो दिन तक ओपन रहेगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को हर आंसर के लिए 500 रुपये की फीस देनी होगी। आपत्तियों का अध्ययन करने पर अगर इन्हें सही पाया गाय तो फाइनल आंसर की में शामिल किया जाएगा। इससे पहले इंस्टीट्यूट ने परीक्षा की रिस्पांस शीट जारी की थी। इंस्टीट्यूट ने कुल 7,11,542 रिस्पॉन्स शीट लाइव की थीं, जिसे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in के जरिए चेक कर सकते हैं।
GATE को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को IIT, IISc और कई अन्य संस्थानों में MTech पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिया जाता है। साथ ही वे कई पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) में नौकरियों के लिए आवेदन करने के भी पात्र होंगे।
ऐसे दर्ज करें आपत्ति
- सबसे पहले वेबसाइट पर gate.iitb.ac.in जाएं।
- अब आंसर की आपत्ति लिंक पर क्लिक करें।
- क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें।
- अब गलत आंसर पर क्लिक करें, तर्क लिखें, सहायक दस्तावेज संलग्न करें।
- आपत्ति शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट करें।
यह भी पढ़ें-