GATE 2021| Mumbai to release ‘answer key’ and question paper of GATE 2021 on March 2, the objection window will open from 2 to 4 March | IIT मुंबई 2 मार्च को जारी करेगी परीक्षा की ‘आंसर की’, 2 से 4 मार्च तक ओपन रहेगी ऑब्जेक्शन विंडो

  • Hindi News
  • Career
  • GATE 2021| Mumbai To Release ‘answer Key’ And Question Paper Of GATE 2021 On March 2, The Objection Window Will Open From 2 To 4 March

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मुंबई ने GATE 2021 की आंसर की और क्वेश्चन पेपर जारी करने की तारीख जारी कर दी है। इंस्टीट्यूट के मुताबिक आंसर की 2 मार्च तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके साथ ही कैंडिडेट्स 2 से 4 मार्च, 2021 के बीच किसी भी आंसर के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 22 मार्च को जारी किया जाएगा। आसंर की जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट Gate.iitb.ac.in के जरिए इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

दो दिन तक ओपन रहेगी ऑब्जेक्शन विंडो

आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो दो दिन तक ओपन रहेगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को हर आंसर के लिए 500 रुपये की फीस देनी होगी। आपत्तियों का अध्ययन करने पर अगर इन्हें सही पाया गाय तो फाइनल आंसर की में शामिल किया जाएगा। इससे पहले इंस्टीट्यूट ने परीक्षा की रिस्पांस शीट जारी की थी। इंस्टीट्यूट ने कुल 7,11,542 रिस्पॉन्स शीट लाइव की थीं, जिसे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in के जरिए चेक कर सकते हैं।

GATE को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को IIT, IISc और कई अन्य संस्थानों में MTech पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिया जाता है। साथ ही वे कई पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) में नौकरियों के लिए आवेदन करने के भी पात्र होंगे।

ऐसे दर्ज करें आपत्ति

  • सबसे पहले वेबसाइट पर gate.iitb.ac.in जाएं।
  • अब आंसर की आपत्ति लिंक पर क्लिक करें।
  • क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें।
  • अब गलत आंसर पर क्लिक करें, तर्क लिखें, सहायक दस्तावेज संलग्न करें।
  • आपत्ति शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट करें।

यह भी पढ़ें-

GATE 2021:IIT बॉम्बे ने जारी की परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट, 28 फरवरी तक दर्ज करें आपत्ति, 22 मार्च को जारी होगा रिजल्ट

कामधेनु गोविज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा:UGC ने यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट्स को परीक्षा देने के लिए प्रेरित करने की अपील की, 25 फरवरी को ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

AIBE-XVI| Registration window will closed tomorrow for All India Bar Examination, exam to be held on March 21 | ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के लिए कल बंद होगी रजिस्ट्रेशन विंडो, 21 मार्च को होगी परीक्षा

Sat Feb 20 , 2021
Hindi News Career AIBE XVI| Registration Window Will Closed Tomorrow For All India Bar Examination, Exam To Be Held On March 21 Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 22 मिनट पहले कॉपी लिंक बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के ऑल इंडिया बार […]

You May Like