One more final opportunity for language and subject revision; 300 rupees for each revision, 15 March last date | भाषा व विषय में संशोधन के लिए एक और अंतिम अवसर; प्रत्येक संशोधन का शुल्क 300 रुपए, 15 मार्च लास्ट डेट

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अजमेरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। इसमें स्तर द्वितीय कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा और दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, इसमें स्तर प्रथम कक्षा 1 से 5 तक के लिए परीक्षा होगी - Dainik Bhaskar

पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। इसमें स्तर द्वितीय कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा और दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, इसमें स्तर प्रथम कक्षा 1 से 5 तक के लिए परीक्षा होगी

  • REET 25 अप्रैल को दो पारियों में होगी, 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने किए आवेदन

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भाषा व विषय संशोधन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एक और अंतिम अवसर दिया गया है। प्रत्येक संशोधन के लिए तीन सौ रुपए चुकाने होंगे और इसकी अंतिम तिथि 15 अप्रेल है। रीट 25 अप्रैल को होगी और इसमें 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।

रीट समन्यवक ने बताया कि अभ्यर्थियों को नि: शुल्क संशोधन का अवसर पूर्व में दिया गया लेकिन इसके बाद भी भाषा / विषय परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे में केवल भाषा / विषय परिवर्तन करवाने के लिए अभ्यर्थियों को एक अंतिम अवसर सशुल्क ऑफ लाइन आवेदन के द्वारा दिया जा रहा है। इसके लिए प्रति संशोधन 300 रुपए का भुगतान coordinator REET के नाम पोस्टल ऑर्डर/ बैंक डिमांड ड्राफ्ट जमा करवा कर करना होगा।

जिन अभ्यर्थियों ने ऐसे संशोधन के लिए पूर्व में आवेदन भेजे हैं, उनको निर्धारित प्रपत्र में पुनः आवेदन कर शुल्क जमा कराना होगा। निर्धारित आवेदन प्रपत्र एवं विवरण REET की अधिकृत वेबसाईट http://reetbser21.com व बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को संशोधन के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ आवेदन शुल्क, REET परीक्षा 2021 के आवेदन पत्र की प्रति तथा संशोधन सम्बन्धित स्वयं द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों के साथ दिनांक 15 मार्च 2021 सायं 5 बजे तक डाक द्वारा अथवा व्यक्तिशः REET कार्यालय में जमा कराना होगा। इस तिथि के बाद किसी प्रकार का आवेदन संशोधन के लिए स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

गौरतलब है कि REET 25 अप्रैल को दो पारियों में होगी। लेवल- वन और टू, यानी दोनों में 9 लाख 13 हजार 183 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, सिर्फ लेवल- वन में 3 लाख 63 हजार 317 और लेवल-टू में 3 लाख 63 हजार 819 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है।

25 अप्रैल को पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। इसमें स्तर द्वितीय कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी। दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, इसमें स्तर प्रथम कक्षा 1 से 5 तक के लिए परीक्षा होगी।

ढाई घंटे में हल करने होंगे 150 प्रश्न

प्रथम और द्वितीय दोनों ही पेपरों में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न 1-1 अंक के होंगे। स्तर प्रथम में 5 खंडों में प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड में 30-30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक खंड में प्रश्नों के 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं। स्तर द्वितीय में चार खंड में प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले 3 खंडों में 30 30 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे और प्रत्येक खंड 30-30 अंक का होगा। चौथे खंड में 60 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और इनके अंक 60 रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Directorate of Public Education, Madhya Pradesh Reopan Verification of documents from 1st of april 2021 Qualify Higher Secondary Teacher and Secondary Teacher Eligibility Test | उम्मीदवारों के दस्तावेज का सत्यापन 1 अप्रैल से फिर शुरू होगा, लॉकडाउन चलते 4 जुलाई 2020 से कर दिया था स्थगित

Mon Mar 8 , 2021
Hindi News Local Mp Directorate Of Public Education, Madhya Pradesh Reopan Verification Of Documents From 1st Of April 2021 Qualify Higher Secondary Teacher And Secondary Teacher Eligibility Test Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप भोपाल21 मिनट पहलेलेखक: अनूप दुबे कॉपी लिंक लोक […]

You May Like