Last date for revision of language and subject; The fee for each revision will be Rs 300, the exam will be on 25 April | कल तक कर सकेंगे भाषा व विषय में संशोधन के लिए आवेदन; प्रत्येक संशोधन का शुल्क 300 रुपए, परीक्षा 25 अप्रैल को होगा

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • Last Date For Revision Of Language And Subject; The Fee For Each Revision Will Be Rs 300, The Exam Will Be On 25 April

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अजमेर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
लेवल- 1 और 2, यानी दोनों में 9 लाख 13 हजार 183 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, सिर्फ लेवल- 1 में 3 लाख 63 हजार 317 और लेवल-2 में 3 लाख 63 हजार 819 अभ्यर्थी ने आवेदन किया - Dainik Bhaskar

लेवल- 1 और 2, यानी दोनों में 9 लाख 13 हजार 183 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, सिर्फ लेवल- 1 में 3 लाख 63 हजार 317 और लेवल-2 में 3 लाख 63 हजार 819 अभ्यर्थी ने आवेदन किया

  • 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने किए आवेदन, दो पारियों में होगी परीक्षा
  • पहली पारी सुबह 10 से 12:30 और दूसरी पारी 2:30 से शाम 5 बजे तक

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भाषा व विषय संशोधन के लिए अंतिम तिथि 15 अप्रेल है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रत्येक संशोधन के लिए तीन सौ रुपए शुल्क रखा गया है। रीट 25 अप्रैल को होगी और इसमें 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।

रीट समन्यवक ने बताया कि अभ्यर्थियों को नि: शुल्क संशोधन का अवसर पूर्व में दिया गया लेकिन इसके बाद भी भाषा / विषय परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन प्राप्त हुए। ऐसे में केवल भाषा / विषय परिवर्तन करवाने के लिए अभ्यर्थियों को एक अंतिम अवसर सशुल्क ऑफ लाइन आवेदन के द्वारा दिया जा रहा है। इसके लिए प्रति संशोधन 300 रुपए का भुगतान coordinator REET के नाम पोस्टल ऑर्डर/ बैंक डिमांड ड्राफ्ट जमा करवा कर करना होगा।

जिन अभ्यर्थियों ने ऐसे संशोधन के लिए पूर्व में आवेदन भेजे हैं, उनको निर्धारित प्रपत्र में पुनः आवेदन कर शुल्क जमा कराना होगा। निर्धारित आवेदन प्रपत्र एवं विवरण REET की अधिकृत वेबसाईट http://reetbser21.com व बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को संशोधन के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ आवेदन शुल्क, REET परीक्षा 2021 के आवेदन पत्र की प्रति तथा संशोधन सम्बन्धित स्वयं द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों के साथ दिनांक 15 मार्च 2021 सायं 5 बजे तक डाक द्वारा अथवा व्यक्तिशः REET कार्यालय में जमा कराना होगा। इस तिथि के बाद किसी प्रकार का आवेदन संशोधन के लिए स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

गौरतलब है कि REET 25 अप्रैल को दो पारियों में होगी। लेवल- वन और टू, यानी दोनों में 9 लाख 13 हजार 183 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, सिर्फ लेवल- वन में 3 लाख 63 हजार 317 और लेवल-टू में 3 लाख 63 हजार 819 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है।

25 अप्रैल को पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। इसमें स्तर द्वितीय कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी। दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, इसमें स्तर प्रथम कक्षा 1 से 5 तक के लिए परीक्षा होगी।

ढाई घंटे में हल करने होंगे 150 प्रश्न

प्रथम और द्वितीय दोनों ही पेपरों में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न 1-1 अंक के होंगे। स्तर प्रथम में 5 खंडों में प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड में 30-30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक खंड में प्रश्नों के 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं। स्तर द्वितीय में चार खंड में प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले 3 खंडों में 30 30 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे और प्रत्येक खंड 30-30 अंक का होगा। चौथे खंड में 60 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और इनके अंक 60 रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bhaskar Current Affairs| If you are preparing for competitive exam, then definitely read these questions related to GK and Current Affairs | कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो जरूर पढ़ें जीके और करंट अफेयर्स से जुड़े ये सवाल

Sun Mar 14 , 2021
Hindi News Career Bhaskar Current Affairs| If You Are Preparing For Competitive Exam, Then Definitely Read These Questions Related To GK And Current Affairs Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 2 घंटे पहले कॉपी लिंक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स […]

You May Like