On the decision of Delhi-Maharashtra government to cancel the examination, the UGC said in the court, the decision of the state government will affect the higher education standards | परीक्षा रद्द करने के दिल्ली- महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर UGC ने कोर्ट में कहा, उच्च शिक्षा मानकों को प्रभावित करेगा राज्य सरकार का फैसला

  • Hindi News
  • Career
  • On The Decision Of Delhi Maharashtra Government To Cancel The Examination, The UGC Said In The Court, The Decision Of The State Government Will Affect The Higher Education Standards

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • यूजीसी के फैसले को चुनौती देने वाली स्टूडेंट्स की याचिका पर 14 अगस्त,शुक्रवार को सुनवाई करेगी शीर्ष अदालत
  • पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र से परीक्षा आयोजन के फैसले पर पुनर्विचार करने का किया आग्रह

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि फाइनल ईयर की परीक्षा रद्द करने का दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार का फैसला देश में उच्च शिक्षा मानकों को सीधे प्रभावित करेगा। दरअसल, यूजीसी के सितंबर के अंत तक फाइनल ईयर की परीक्षा कराने के फैसले के खिलाफ जारी याचिका पर कोर्ट में जवाब दिया।

शुक्रवार को आएगा फैसला

यूजीसी के फैसले को चुनौती देने वाली स्टूडेंट्स की याचिका पर शीर्ष अदालत 14 अगस्त,शुक्रवार को सुनवाई करेगी। दायर याचिका में स्टूडेंट्स ने फाइनल ईयर की परीक्षा रद्द करने की मांग की है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने आंतरिक मूल्यांकन या पिछले प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नत करने की भी मांग की है। इससे पहले पिछली सुनवाई में, यूजीसी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत से कहा था कि राज्य नियमों को बदल नहीं सकते हैं और परीक्षा ना कराना छात्रों के हित में नहीं है।

पंजाब के सीएम ने किया पुनर्विचार का आग्रह

वहीं, सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि छात्रों को तैयारी जारी रखनी चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि परीक्षा फिर से स्थगित कर दी जाएगी। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने देश में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए केंद्र से सितंबर में परीक्षा आयोजित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Microsoft Surface Duo Price Announced, Launching on September 10 | सत्या नडेला के हाथ में दिखने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन अब आम आदमी तक पहुंचेगा, जानिए फोल्डेबल स्क्रीन वाला सरफेस डुओ कितना पावरफुल है?

Fri Aug 14 , 2020
वॉशिंगटन30 मिनट पहले कॉपी लिंक माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ 10 सितंबर को लॉन्च होगा, अमेरिका में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू 128GB और 256GB स्टोरेज वाले दो वैरिएंट में आएगा, शुरुआती कीमत करीब 1 लाख रुपए पिछले कई महीनों से सत्या नडेला के हाथ में दिखने वाला स्मार्टफोन अब आम आदमी की […]

You May Like