Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीकानेर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लेक्चरर को 10 अप्रैल तक संबंधित स्कूल में ज्वाइन करना होगा
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित 15 विषयों के 3723 लेक्चरर को नियुक्ति दे दी है। इन लेक्चरर को 10 अप्रैल तक संबंधित स्कूल में ज्वाइन करना होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर 6 से 18 फरवरी तक विभिन्न विषयों के लेक्चरर की काउंसलिंग हुई थी।
काउंसलिंग के बाद मामला न्यायालय में चला गया जिस कारण इन लेक्चर को पोस्टिंग नहीं मिल पाई। वाणिज्य, चित्रकला, पंजाबी इन तीन विषयों को छोड़कर 15 विषयों के लेक्चर को नियुक्ति दे दी गई है। जिसमें अर्थशास्त्र के 120, भूगोल के 665, हिंदी के 762, भौतिक विज्ञान के 154, राजनीति विज्ञान के 708, गणित के 158, संस्कृत के 113, रसायन विज्ञान के 152, गृह विज्ञान के 42, समाजशास्त्र के 28, राजस्थानी के पांच, संगीत के चार, लोक प्रशासन के दो, अंग्रेजी के 266, इतिहास के 544 लेक्चररके पोस्टिंग आदेश जारी किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि शेष विषयों के संबंध में भी न्यायालय के आदेशानुसार नियुक्ति के लिए समाधान किया जा रहा है। जीव विज्ञान और कृषि विज्ञान का रिजल्ट जारी होने के बाद इन विषयों के चयनित लेक्चरर को पोस्टिंग दी जाएगी।