- Hindi News
- Career
- JEE Main 2021| JEE Main 2021 Paper 2 (B.Arch B.Planning) Results Declared, Check Results Through Jeemain.nta.nic.in
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बी.आर्क- बी. प्लानिंग में एडमिशन के लिए फरवरी सेशन में आयोजित हुई जेईई मेन पेपर- 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इससे पहले पेपर- 1 परीक्षा के नतीजे 8 मार्च को घोषित किए गए थे। रिजल्ट घोषित करने से पहले NTA ने फाइनल ‘आंसर की’ जारी की थी।
23 से 26 फरवरी तक हुई थी परीक्षा
जेईई मेन फरवरी सेशन परीक्षा का आयोजन 23 से 26 फरवरी तक किया गया था। जेईई मेन फरवरी सेशन के लिए, आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2020 से शुरू की गई थी। वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा कर 23 जनवरी किया गया था। इस बार यह परीक्षा चार सेशन में आयोजित हो रही है। इसके तहत दो सेशन की परीक्षा फरवरी और मार्च में पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब अप्रैल और मई की परीक्षा होना बाकी है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, Jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जेईई मेन फरवरी 2021 सेशन पेपर 2 रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, इसे चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।