- Hindi News
- Career
- MPBSE Made Changes In Exam Schedule Of 10th 12th, Check The New Schedule From Www.mpbse.nic.in
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं- 12वीं के एग्जाम शेड्यूल में बदलाव करते हुए परीक्षा की तारीखों में कुछ बदलाव किए हैं। संशोधित शेड्यूल के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई 2021 और 12वीं की परीक्षा एक मई से 21 मई, 2021 तक होंगी। दरअसल,बोर्ड ने ईद के त्योहार की वजह से एग्जाम डेट में यह बदलाव किया है।
19 मई को होगी मैथ्स की परीक्षा
नए शेड्यूल के मुताबिक अब 10वीं के मैथ्स की परीक्षा 19 मई को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 15 मई को होने वाली थी। वहीं, 12वीं के बायोलॉजी, संगीत और इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिस की तारीखों में भी संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षाएं क्रमश: 20, 11 और 21 मई को होगी। इससे पहले बायोलॉजी की परीक्षा 11 मई, संगीत की परीक्षा 18 मई और इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिस की परीक्षा 12 मई को आयोजित होनी थी।
30 अप्रैल से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी सहित पूर्व प्राथमिक स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 30 अप्रैल से 18 मई तक आयोजित होगा। इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in के जरिए रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं। बोर्ड परीक्षाएं पेन और पेपर मोड में ही आयोजित की जाएगी। वहीं, राज्य में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा को फिर स्थगित कर दिया है।