- Hindi News
- Career
- JEE Main 2021| Eligibility Criteria For B.Arch. 2021 22 Admissions Relaxed, PCM In 12th And 50% Marks Is Not Mandatory
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए B.Arch प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में छूट के बारे में जानकारी दी। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण एकेडमिक ईयर 2021-2022 के लिए बी.आर्क डिग्री कोर्स में एडमिशन की पात्रता में राहत दी गई है।
In view of the #COVID-19 pandemic, admission eligibility for B.Arch. Degree Course has been relaxed for academic session 2021-2022. Min requirement of 50% in PCM & aggregate of 10+2 is relaxed to only pass in 12th Class with PCM subjects/10+3 Diploma with Mathematics.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 19, 2021
शिक्षा मंत्री ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए पीसीएम और 12वीं में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने की शर्त हटा दी गई है। अब पीसीएम विषयों के साथ 12वीं में सिर्फ पास के साथ 10+3 डिप्लोमा की पात्रता रखी गई है।
NTA ने जारी किया पेपर-2 का रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार रात फरवरी सेशन के लिए हुए जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बीआर्क में तेलंगाना के जोसयुला वेंकट आदित्या और बी प्लानिंग पेपर में महाराष्ट्र के जाधव आदित्या सुनिल ने 100-100 परसेंटाइल हासिल कर टॉप किया।
23 फरवरी को हुई थी परीक्षा
23 फरवरी को हुई परीक्षा में बीआर्क के लिए 59962 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 48836 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि, बी.प्लानिंग के लिए 25810 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 19352 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जेईई मेन 2021 के पेपर-2 की परीक्षा दो सेशन –फरवरी और मई में होगी। दोनों सेशन की परीक्षा के बाद जेईई मेन पेपर-2 में बेस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स की रैंक जारी की जाएगी।