- Hindi News
- Career
- GPAT 2021| NTA Released The Result Of Graduate Pharmacy Aptitude Test, Download Score Card Through Gpat.nta.nic.in
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2021) के नतीजे जारी कर दिए हैं। एजेंसी ने रिजल्ट जारी करने के साथ ही कैंडिडेट्स के लिए स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, gpat.nta.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।
27 फरवरी को हुई थी परीक्षा
इससे पहले NTA ने 8 मार्च को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। जारी आंसर की पर मिली आपत्ति के बाद एजेंसी ने 18 मार्च को फाइनल आंसर की जारी की। परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को दो शिफ्ट में किया गया था।
47,942 कैंडिडेट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट में कुल 500 अंकों के 125 सवाल पूछे गए थे। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) थी, जिसके लिए कुल के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया गया था। परीक्षा के लिए कुल 47,942 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 45,504 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।
ऐसे करें चेक रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए GPAT 2021 स्कोर कार्ड की लिंक पर क्लिक करें।
- नया टैब खुलने पर क्रेडेंशियल,दर्ज कर सबमिट करें।
- सबमिट करते ही आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।