- Hindi News
- Career
- These States, Including Maharashtra, Madhya Pradesh, Have Closed Schools And Colleges Due To Rise In Corona Cases.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देश में एक बार फिर बढ़ कोरोना के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में फिर से लॉकडाउन के हालात बनने लगे है। ऐसे में इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज दोबारा फिर से बंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा कई शहरों में स्कूली छात्रों में संक्रमण फैलने के कारण भी स्कूल बंद करने पड़ रहे हैं। आइए जानते हैं कोरोना के कारण किन राज्यों में फिर से बंद हो रहे स्कूल-कॉलेज-
पंजाब
कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आ चुके पंजाब में राज्य शिक्षा विभाग ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए हैं। इतना ही नहीं राज्य में बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। राज्य में मार्च- अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब 04 मई और 20 अप्रैल से शुरू होंगी।
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य के हॉटस्पॉट शहर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में संक्रमण की हालत चिंताजनक है। राज्य सरकार से इन तीन शहरों में स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। साथ ही तीनों शहरों में नाइट कर्फ्यू और हर रविवार को लॉकडाउन भी लागू किया गया है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के पुणे में भी कोरोना की वजह से स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा लातूर में भी 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद किए गए हैं। इसके अलावा पालघर में अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए हैं।
गुजरात
गुजरात सरकार ने भी अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ में सभी स्कूलों को 10 अप्रैल तक बंद कर दिया है। राज्य सरकार ने सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज आयोजित करने के लिए कहा है। इसके अलावा सभी ट्यूशन क्लासेज भी 10 अप्रैल तक बंद कर दी गई हैं। बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स को भी आगे बढ़ा दिया गया है। नई डेट शीट के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाएं अब 10 मई से शुरू होंगी।