- Hindi News
- Career
- CBSE Board Launches ‘Dost For Life’ Mobile App For Students, Will Be Helpful In Problems Related To Mental Health
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एक बार फिर परीक्षाएं स्थगित हो चुकी है। ऐसे में स्टूडेंट्स को मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्टूडेंट्स की इस परेशानी में मदद करने के मकसद से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। CBSE दोस्त फॉर लाइफ नाम का यह ऐप जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
CBSE के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है ऐप
यह एप्लीकेशन कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है जिससे उन्हें अपने मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने में मदद मिल सके। इससे पहले बोर्ड ने छात्रों के लिए टोल-फ्री नंबर भी जारी किया था। फिलहाल यह मोबाइल ऐप सिर्फ CBSE से सम्बद्ध स्कूलों के लिए है, जो एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।
फीचरः
- स्टूडेंट्स अपनी सुविधानुसार टाइम स्लॉट चुन कर स्पेशलिस्ट से जुड़ सकेंगे।
- स्टूडेंट और पेरेंट्स दो टाइम स्लॉट में से कोई भी एक चुन सकते हैं।
- हफ्ते में तीन बार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ट्रेंड काउंसलर / प्रिंसिपल द्वारा लाइव काउंसलिंग सेशन निःशुल्क आयोजित किए जाएंगे।
- ऐप पर 12वीं के बाद के कोर्स गाइडेंस भी मिलेगा।
- मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के टिप्स भी दिए जाएंगे।
बोर्ड ने जारी किया मैनुअल
बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए सोशल, इमोशनल और अन्य पहलुओं पर परीक्षा की चिंता, इंटरनेट की लत, डिप्रेशन, व्यवहार में बदलाव जैसी परेशानियों से निपटने के लिए एक कंटेंट भी तैयार किया है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और CBSE के YouTube चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा महामारी के कारण पैदा हुई परिस्थितियों पर एक मैनुअल भी cbse.nic.in पर उपलब्ध है।