- Hindi News
- Career
- RRB NTPC Exam| RRB Releases The Schedule For Sixth Phase Of Exam, Exam To Start From April 1 For 6 Lakh Candidates
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने विभिन्न फेज में आयोजित हो रही नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के छठे फेज की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। इस बारे में बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी कर दी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, छठे फेज की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 1 अप्रैल से शुरू होगी, जो 3, 5, 6, 7 और 8 अप्रैल तक जारी रहेगी।
एग्जाम सिटी और डेट की लिंक एक्टिव
इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी, एग्जाम डेट और फ्री ट्रैवलिंग पास का लिंक सोमवार यानी 22 मार्च को रात 9 बजे से एक्टिव कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स RRB की वेबसाइट पर विजिट कर इसे चेक कर सकेंगे।
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि जिस जोन की रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से अप्लाई किया है, उसी वेबसाइट से अपनी एनटीपीसी फेज 6 की के लिए तारीख और शहर की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
4 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
छठे फेज की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी किया जाएंगे। परीक्षा के छठे चरण का आयोजन करीब 6 लाख कैंडिडेट्स के लिए किया जा रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।