- Hindi News
- Career
- AIBE XIV 2021| BCI Has Extended The Application Date For All India Bar Examination, Candidates Can Now Apply Till 31 March
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) के 16वें संस्करण की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। काउंसिल ने इसके साथ ही AIBE के रजिस्ट्रेशन के बाद एग्जाम फीस के भुगतान और आवेदन को अंतिम रूप से जमा करने की आखिरी तारीखों को भी बढ़ा दिया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स परीक्षा पोर्टल, allindiabarexamination.com के जरिए नया शेड्यूल देख सकते हैं।
31 मार्च तक करें अप्लाई
इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 22 मार्च तय की गई थी। जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान कैंडिडेट्स को राज्य विधिक परिषद द्वारा निर्धारित प्रमाण-पत्रों की स्व-प्रमाणित कॉपी भी अपने फोटोग्राफ, सिग्नेचर, फोटो आईडी और इनरोलमेंट सर्टिफिकेट के साथ अपलोड करनी होगी। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इन सर्टिफिकेट के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
25 अप्रैल को होगी परीक्षा
AIBE के 16वें संस्करण का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स होने के लिए एडमिट कार्ड 10 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स AIBE XVI के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा पोर्टल से एग्जाम के दिन यानी 25 अप्रैल तक डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
AIBE XIV 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स परीक्षा पोर्टल, allindiabarexamination.com के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। एग्जाम फीस भरने के बाद अंतिम रूप से परीक्षा फॉर्म भर कर सबमिट करना होगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 26 दिसंबर 2020 को शुरू हुए थे।