Application process for Bihar DELED Exam 2020 starts from Tuesday 23 june, apply online till 30 June | डीएलएड परीक्षा 2020 मंगलवार से शुरू आवेदन प्रक्रिया, 30 जून तक करें ऑनलाइन अप्लाय

  • एग्जामिनेशन फीस 1 जुलाई तक जमा करनी होगी, 2 से 6 जुलाई तक शुल्क जमा करने पर देनी होगी लेट फीस
  • फर्स्ट ईयर के लिए 1300 रूपये,सेकेंड ईयर के लिए 1425 रूपये और विलंब शुल्क 175 रूपये जमा करनी होगी

दैनिक भास्कर

Jun 23, 2020, 08:35 PM IST

बिहार डीएलएड परीक्षा 2020 के लिए मंगलवार 23 जून से ऑनलाइन आवेदन से शुरू हो गए है। बिहार बोर्ड द्वारा डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसके अवाला बोर्ड सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष की भी परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.online के जरिए ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं।

30 जून तक करें अप्लाय

बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर एप्लिकेशन फॉर्म अपलोड कर दिया गया है। अब अभ्यर्थी 23 जून से 30 जून 2020 तक एप्लिकेशन फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं। साथ ही एग्जामिनेशन फीस 1 जुलाई तक जमा करनी होगी। वहीं, 2 से 6 जुलाई तक परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को लेट फीस का भुगतान करना होगा।

ये होगी परीक्षा शुल्क

बिहार डीएलएड सत्र 2019-21 के फर्स्ट ईयर की परीक्षा के आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को 1300 रूपये शुल्क जमा करना होगा। जबकि सत्र 2018-20 के दूसरे साल की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 1425 रूपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा विलंब शुल्क के रूप में 175 रूपये लिए जाएंगे। साथ ही बोर्ड ने किसी तरह की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर संपर्क करके अभ्यर्थी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

  • 0612-2232074
  • 2232257
  • 2232239
  • 2230051
  • 2232227

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • होमपेज पर अप्लाय पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। 
  • यहां फेस टू फेस: सेशन 2018-20 (सेकंड ईयर) एंड 2019-21 (फर्स्ट ईयर) लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यहां लॉगइन क्रेडेंशियल के द्वारा एप्लिकेशन फॉर्म को खोलें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों दर्ज कर प्रक्रिया पूरी करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Global trade falls sharply in H1 2020; government actions helped in tempering contraction: WTO

Wed Jun 24 , 2020
NEW DELHI: The global trade has fallen sharply in the first half of the year due to the COVID-19 pandemic but rapid government responses have helped in tempering the contraction, according to the World Trade Organisation (WTO). WTO economists now believe that while trade volumes will register a steep decline […]

You May Like