- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Board Intermediate Result 2021, Science Topper Sonali Kumari Of Biharsharif’s Father Is A Thela Vender
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पटना10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

साइंस टॉपर सोनाली कुमारी।
- बिहारशरीफ की सोनाली 471 नंबर लाकर साइंस टॉपर बनी है
- आगे चलकर सिविल सर्विसेस की तैयारी करना चाहती हैं
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में बेटियां टॉपर रही हैं। साइंस में बिहारशरीफ के श्रीमती परमेश्वर देवी गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक स्कूल की सोनाली कुमारी 471 नंबर लाकर टॉपर बनीं। सोनाली ने काफी मुफलिसी में पढ़ाई की है। पिता बिहारशरीफ बस स्टैंड पर ठेला चलाते हैं। पढ़ाई के दौरान आर्थिक संकट हमेशा बना रहा लेकिन सोनाली ने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत तथा लगन से पढ़ाई में लगी रही। कोरोनाकाल, लॉकडाउन और अनलॉक की मुश्किलों के बीच सोनाली के लिए पढ़ाई करना काफी दुविधा भरा रहा। सोनाली का कहना है कि उसने लॉकडाउन को ही अपना हथियार बनाया और घर पर ही विभिन्न माध्यमों से सेल्फ स्टडी की।
टॉपर आने पर सोनाली की खुशी का ठिकाना नहीं है। भास्कर से बात करते हुए आंखें डबडबा गईं। कहा कि उम्मीद था कि फर्स्टआऊंगी लेकिन टॉपर बन जाऊंगी, इस बात की आशा नहीं थी। यह पूछने पर कि लॉकडाउन में कैसे पढ़ाई की, सोनाली ने बताया कि घर पर ही खूब मेहनत से पढ़ाई की। अपने टीचर्स से फोन पर संपर्क बनाए रखा। एक टीचर घर पर भी पढ़ाने आते थे। कुछ पढ़ाई ऑनलाइन भी की। दिनभर घर में रहना पड़ता था, इसका मैंने फायदा उठाया। घर पर सारा समय पढ़ाई को ही देती थी।
सोनाली का कहना है कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरी मेहनत का फल मिल गया है। इसमें मेरे माता-पिता के अलावा मेरे टीचर का भी बहुत योगदान है। पूरे लॉकडाउन के दौरान वे मेरे घर पर आकर मुझे पढ़ाते रहे। मुझे बहुत अच्छी तरह से गाइड किया। मैट्रिक में भी उन्होंने ही मुझे पढ़ाया था। वे हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे। उनके साथ स्टडी करनें में साइंस जैसा सब्जेक्ट भी आसान लगने लगा। सोनाली आगे चलकर सिविल सर्विसेस की तैयारी करना चाहती हैं। उनका कहना है कि साइंस सब्जेक्ट भी सिविल सर्विसेस की तैयारी को ध्यान में रखकर ही चुना था। कहती हैं कि IAS अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं।