NEET- UG 2020 live updates| The Union Health Ministry has released the revised guidelines for NEET-UG 2020, now the examination will be done only at the examination centers created outside the Containment Zone | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट-यूजी 2020 के लिए जारी की संशोधित गाइडलाइंस, अब कंटेनमेंट जोन के बाहर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर ही होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • NEET UG 2020 Live Updates| The Union Health Ministry Has Released The Revised Guidelines For NEET UG 2020, Now The Examination Will Be Done Only At The Examination Centers Created Outside The Containment Zone

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जेईई मेन के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET यूजी की तैयारियों में लगा हुआ है। इस परीक्षा का आयोजन देशभर में 13 सितंबर को किया जाना है। परीक्षा से 2 दिन पहले अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षा आयोजित करने के लिए संशोधित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी इसी एसओपी के तहत परीक्षा का संचालन किया जाएगा।

कोरोना के लक्षण होने पर आईसोलेशन रूम में बैठना होगा

परीक्षा देने पहुंचे किसी कैंडिडेट्स में अगर कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, तो बीमार व्यक्ति को एक अगल कमरे या क्षेत्र में रखा जाएगा। इस दौरान जब तक वह डॉक्टर से जांच नहीं करवाता, तब तक वह व्यक्ति मास्क या फेस कवर पहने हुए एक कमरे में अलग रहेगा। इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

कैंडिडेट्स को देना होगा सेल्फ- डिक्लेरेशन फॉर्म

नई गाइडलाइंस के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को एडमिट कार्ड के साथ ही इसके लिए एक लिस्ट जारी करनी होगी कि स्टूडेंट और पैरेंट्स परीक्षा केंद्र में क्या ला सकते हैं और क्या नहीं। कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के लिए एनटीए ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3863 कर दी है। रविवार को आयोजित होने वाली पेपर- पेन पर बेस्ड इस परीक्षा में छात्रों को कोरोना मुक्त होने का सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म देना होगा।

इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

  • परीक्षा केंद्रों में दो स्टूडेंट्स की सीट के बीच छह फीट की जगह होना जरूरी होगा।
  • परीक्षा केंद्र पर फेस मास्क या फिर चेहरे को कवर करना जरूरी होगा।
  • कंटेनमेंट जोन से आने वाले परीक्षार्थियों और स्टाफ को केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी।
  • पानी की बोतल व एल्कोहहल आधारित सेनेटाइजर लाने की अनुमति रहेगी।
  • कंटेनमेंट जोन के बाहर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर ही होगी परीक्षा।
  • परीक्षा केंद्र में कहीं भी थूकने पर सख्त मनाही है।
  • परीक्षा केंद्र पर मौजूद हर शख्स के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए।
  • हर कमरे में सीटिंग प्लान के बाद परीक्षा नियंत्रक सोशल डिस्टेंस्टिंग के नियम की जांच करेंगे।
  • एग्जाम सेंटर्स को फेस कवर्स, मास्क, हैंड सैनिटाइजर्स, थर्मल गन्स, सोडियम हाइपोक्लोराइट, साबुन/हैंडवॉश, डिस्पोजेबल पेपर टॉवल्स, पल्स ऑक्सीमीटर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।
  • परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को व्यक्तिगत सामान या स्टेशनरी शेयर करने की अनुमति नहीं होगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Zomato: From a weekend project to $3-billion food company headed for IPO, here’s its journey so far

Fri Sep 11 , 2020
Announcing a fresh funding of $100 million from Tiger Global on Thursday even while businesses remain hit due to coronavirus, Zomato now looks to raise $600 million before the public issue goes live in 2021. Deepinder Goyal-founded 12-year-old startup Zomato, which started as a weekend project during the IITian Goyal’s […]

You May Like