RPSC will start Phase II interview tomorrow; 1709 candidates will be included by 7 May | RPSC द्वितीय चरण के इन्टरव्यू कल से शुरू करेगा; 7 मई तक 1709 अभ्यर्थी शामिल होंगे

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अजमेर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पहले चरण के इन्टरव्यू 22 मार्च से 26 मार्च तक हुए थे - Dainik Bhaskar

पहले चरण के इन्टरव्यू 22 मार्च से 26 मार्च तक हुए थे

राजस्थान लाेक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS), 2018 (टीएसपी -नॉन टीएसपी) (कार्मिक क-4/2 विभाग) के पदाें के लिए द्वितीय चरण के इंटरव्यू 31 मार्च 2021 से शुरू होंगे।

7 मई 2021 तक चलने वाले इस चरण में कुल 1709 अभ्यर्थियाें के इंटरव्यू किए जाएंगे। आयोग ने द्वितीय चरण का कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया था। आयोग ने RAS 2018 के इंटरव्यू 22 मार्च से शुरू किए। पहले चरण में 300 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 26 मार्च तक आयोजित हुए।

आयोग सचिव शुभम चौधरी के अनुसार 7 मई तक कुल 2009 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू पूरे कर लिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटाे प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियाें के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाईट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे।

साक्षात्कार में सम्मिलित हाेने वाले अभ्यर्थी राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी गाईडलाईन की पूर्णतः पालना करेंगे। आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा 2018 के कुल 1051 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया है। इन इंटरव्यू का प्रदेश भर में इंतजार किया जा रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद आयोग में इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की गई।

प्रतिदिन 60 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू

आयोग के आधिकारिक सूत्राें का कहना है कि द्वितीय चरण में प्रतिदिन 60 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू किए जाएंगे। इंटरव्यू कार्यक्रम इसी हिसाब से ही तैयार किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Madhya Pradesh School News; Class 1 to 8 to remain closed till 15April, 9th To 12th Will Run As Per Order | MP में पहली से आठवीं तक के स्कूल 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे; नौवीं से 12वीं तक की क्लासेस 1 अप्रैल से लगा सकेंगे

Tue Mar 30 , 2021
Hindi News Local Mp Madhya Pradesh School News; Class 1 To 8 To Remain Closed Till 15April, 9th To 12th Will Run As Per Order Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप भोपाल2 घंटे पहले कॉपी लिंक स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टर्स […]

You May Like