- Hindi News
- Career
- JEE Main 2020 Updates| On The Last Day Of The Examination, The Students Got Entangled In The Numerical Part, The Examination Was Finally Completed Amidst Constant Protests
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- अब 27 सितंबर को आयोजित होगा जेईई एडवांस्ड 2020
देशभर में 1 सितंबर से शुरू हुई जेईई मेन 2020 का आज आखिरी पेपर आयोजित किया गया। छह दिन चली इस परीक्षा के आखिरी दिन कैंडिडेट्स को पेपर लंबा और न्यूमेरिकल पार्ट थोड़ा मुश्किल लगा। एक मीडिया वेबसाइट को FIITJEE के हेड रमेश बाटलिश ने बताया कि, “मैथ्स और फिजिक्स में न्यूमेरिकल पार्ट काफी लंबा था। साथ ही ज्यादातर क्वेश्चन NCERT पाठ्यक्रम पर बेस्ड थे।”
पहले तीन दिन 3.43 लाख उम्मीदवार हुए शामिल
शिक्षा मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित हुई जेईई मेन के पहले तीन दिन कुल 458,521 छात्रों में से करीब 114,563 यानी 25 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी। पहले तीन दिनों में सिर्फ 343,958 स्टूडेंट्स एग्जाम देने गए। परीक्षा के पहले दिन 54.67%, दूसरे दिन 81.08% जबकि तीसरे दिन 82.14% स्टूडेंट्स शामिल हुए।
7 सितंबर को जारी हो सकती है आंसर की
इस बार 8.67 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी 7 सितंबर को जेईई मेन की आंसर की जारी कर सकती है। वहीं, रिजल्ट 11 सितंबर को जारी होने की उम्मीद है। साल में दो बार होने वाली इस परीक्षा का पहला सेशन जनवरी में आयोजित हुआ था। जिसके बाद अप्रैल में दूसरे सेशन की परीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे दो बार स्थगित करना पड़ा।
ऐसे देखें JEE मेन के रिजल्ट:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जाएं।
- यहां ‘View result/Score card’ पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- अब सबमिट कर दें, रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
0