BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: July 23 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | सुबह 56 अंक नीचे खुल बीएसई, अब 289 अंक ऊपर पहुंचा; यस बैंक के शेयर 20% तो बाबा रामदेव की रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयर 5% लुढ़के

  • Hindi News
  • Business
  • Market
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: July 23 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कल बीएसई 58 अंक नीचे 37,871 पर और निफ्टी 29 पॉइंट नीचे 11,132 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 0.24 फीसदी बढ़त के साथ 25 अंक ऊपर 10,706 पर बंद हुआ था

गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई 56.6 अंक नीचे और निफ्टी 2.4 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में शेयर बाजार में बढ़त आ गई और बीएसई 289.93 अंक तक ऊपर चला गया। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान यस बैंक के शेयर 20% तक और बाबा रामदेव की रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयर में 5% तक गिरावट आ चुकी है।

इससे पहले बुधवार को बीएसई 247.74 अंक ऊपर और निफ्टी 68.95 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में बीएसई में गिरावट आना शुरू हो गई थी। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 328.71 अंक तक और निफ्टी 105.7 पॉइंट तक नीचे चला गया। कारोबार के अंत में बीएसई 58.81 अंक नीचे 37,871.52 पर और निफ्टी 29.65 पॉइंट नीचे 11,132.60 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
बंधन बैंक 1.10 %
इंडसइंड बैंक 0.95 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.91 %
RBL बैंक 0.86 %
सिटी यूनियन बैंक 0.68 %
कोटक बैंक 0.58 %

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 165.44 अंक ऊपर 27,005.80 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.24 फीसदी बढ़त के साथ 25.76 अंक ऊपर 10,706.10 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.57 फीसदी बढ़त के साथ 18.72 पॉइंट ऊपर 3,276.02 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.36 फीसदी गिरावट के साथ 45.19 अंक नीचे 3,287.97 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में भी गिरावट रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,39,684 हो गई है। इनमें 4,25,113 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 7,84,267 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 29,890 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15,374,394 हो चुकी है। इनमें 630,211 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 146,183 हो चुकी है।

12:28 PM निफ्टी 50 के टॉप-10 लूजर स्टॉक्स; एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट है।

12:26 PM बीएसई 234.12 अंक नीचे 38,105.64 पर और निफ्टी 75.70 पॉइंट नीचे 11,208.30 पर कारोबार कर रहा है।

10:29 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स; BPCL और ZEEL के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

10:07 AM बीएसई बैंकिंग सेक्टर में शामिल 10 में से 7 बैंकों के शेयर में बढ़त है; बंधन बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.03% की बढ़त है।

09:46 AM बाबा रामदेव की रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट है।

09:40 AM यस बैंक के शेयर पहले 10 मिनट की ट्रेडिंग के दौरान 20% तक नीचे गिर गए हैं; बुधवार को ये 18.25 पर बंद हुए थे। वहीं आज ये 14.60 पर खुले।

09:30 AM बीएसई 30 में शामिल 19 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 11 के शेयरों में गिरावट है।

09:25 AM बीएसई के 23 सेक्टर में से 21 में बढ़त और 2 में गिरावट है।

09:23 AM आज बीएसई के सभी 32 इंडेक्स बढ़त के साथ खुले हैं।

09:15 AM बीएसई 46.17 अंक नीचे 37,917.69 पर और निफ्टी 17.35 पॉइंट नीचे 11,149.95 पर कारोबार कर रहा है।

बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Punjab Patiala Fatehgarh Sahib Muslim Deaf and Dumb child missing, meets family after 9 years long time | 9 साल पहले उर्स में बिछुड़ा यूपी के परिवार का दिव्यांग बच्चा, 17 का हो पिता से मिला तो छलक पड़े आंसू

Thu Jul 23 , 2020
Hindi News National Punjab Patiala Fatehgarh Sahib Muslim Deaf And Dumb Child Missing, Meets Family After 9 Years Long Time पटियाला34 मिनट पहले कॉपी लिंक पटियाला में 9 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने पिता से मिलता अब्दुल लतीफ, जो फतेहगढ़ साहिब में धार्मिक मेले में अपने चाचा से […]