उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के कोरारी मोड़ के निकट रविवार देर शाम महिला के साथ हुई चेन लूट की घटना का गुरूवार को एएसपी व सीओ ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा किया है। पुलिस ने दो चेन लुटेरों को गिरफ्तार कर तीन लूटी गई चेन व दो बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
एएसपी उत्तरी विनोद कुमार पांडेय व सीओ बीघापुर अंजनी कुमार राय ने बताया कि रविवार की देर शाम बीघापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी अनिल तिवारी पुत्र चंद्रनाथ तिवारी अपनी पत्नी के साथ बाइक से शहर से गांव जा रहा था। तभी अचलगंज थाना क्षेत्र के कोरारी मोड़ के निकट काले रंग की पल्सर सवार दो अज्ञात लुटेरे महिला के गले से चेन छीनकर भाग निकले थे। जांच पड़ताल में जुटे एसआई संजीव कुमार शाक्य, दीपक कुमार व पारसनाथ पांडेय ने सर्विलांस की मदद से गुरूवार की सुबह मनोकामना मंदिर के निकट से आकाश यादव पुत्र नन्हा निवासी बाबाखेड़ा, अजय यादव पुत्र टेनी यादव निवासी शेरअलीखेड़ा शहर कोतवाली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों से जब पूछताछ की उन्होनें बीस जून को शहर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित पैथालाजी के निकट व तीन जुलाई को पचोड्डा गांव के निकट, तथा उन्नीस जुलाई को कोरारी मोड़ के निकट महिला से लूटी गई चेन की घटनाओं को स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटी गई तीन चेन, दो बाइक व एक तंमचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितो को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
खुलासा कर कुर्सी बचाने में हुए सफल
लाॅकडाउन से लेकर अपराध रोकन में फिसड्डी साबित हो रहे अचलगंज इंस्पेक्टर अतुल कुमार तिवारी ने एसपी की फटकार के बाद खुद की कुर्सी बचाने के लिए रविवार की देरशाम महिला के साथ हुई चेन का खुलासा कर हाल-फिलहाल अपनी कुर्सी बचाने में सफल हो गए है।
सुनार को छोड़ा!
पकड़े गए लूटेरो ने लूट का सामान शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक सुनार के हाथ बेचने की बात कही तो अचलगंज पुलिस ने कारोबारी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। सूत्रों की मानें कारोबारी को इंस्पेक्टर ने छोड़ दिया है। इस पूरे मामले की शहर से लेकर अचलगंज तक पूरे दिन चर्चा होती रही।
लेनदेन के मामले में इंस्पेक्टर हो चुके निलंबित
एसपी रोहन पी कनय ने जिले का चार्ज संभालते ही रिश्वत मामले में अचलगंज थाना प्रभारी रहे अजय त्रिपाठी समेत दो पुलिस कर्मियों को निलबिंत कर दिया था। वाबजूद इसके थानेदार सुधरने का नाम नही ले रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की खबर को किया खारिज, बोले-गलत, गैर-जिम्मेदार, फर्जी और झूठ
यह खबर भी पढ़े: स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ का मानव ट्रायल 24 जुलाई से होगा शुरू