विवाह का झांसा देकर युवती से एक साल तक किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

कांकेर। जिले के केशकाल अनुविभाग के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाह का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले पर धनोरा पुलिस के द्वारा आरोपित युवक राजेश नेताम को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया  है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर शाम को पीडि़ता के परिजनों ने फरसगांव थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि राजेश नेताम पिता कोसोराम नेताम उम्र 27वर्ष निवासी बोकराबेड़ा के द्वारा विवाह का झांसा देकर विगत 01 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान लड़की गर्भवती हो गई। 

जब लड़की ने आरोपित राजेश नेताम को बताया और विवाह करने की कहा तो उसने विवाह से इंकार कर दिया, और लड़की को दबाव बनाकर गर्भपात करवाया। जिसके बाद युवती का तबीयत बिगड़ती देख परिवार वालों ने तत्काल फरसगांव अस्पताल में इलाज के लिए ले गए ,जहां पर डॉक्टरों ने युवती का गर्भवती होकर गर्भपात होना बतलाया।    

फरसगांव पुलिस ने तत्काल शून्य में रिपोर्ट दर्ज कर धनोरा थाना भेजा ।  जहां पुलिस नेअपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी के विरूध्द 376 (2) (ढ) और 313 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर धनोरा पुलिस के द्वारा तत्काल आरोपित को उसके घर ग्रामबोकराबेड़ा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया है।

यह खबर भी पढ़े: Bihar Election: पैदा किए 8-8, 9-9 बच्चे…’ नीतीश के तंज पर तेजस्वी ने ट्वीट कर दिया जवाब

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ प्लेऑफ से बाहर होने पर छलका साक्षी का दर्द, CSK और धोनी को लिखी emotional चिट्टी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC IFS 2020| UPSC released the result of Indian Forest Service Prelims Exam 2020, 1113 candidates qualified for Mains Exam, check list here on upsc.gov.in | UPSC ने जारी किया इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रिलिम्स परीक्षा 2020 का रिजल्ट, मेंस एग्जाम के लिए 1113 कैंडिडेट्स हुए क्वालिफाय

Tue Oct 27 , 2020
Hindi News Career UPSC IFS 2020| UPSC Released The Result Of Indian Forest Service Prelims Exam 2020, 1113 Candidates Qualified For Mains Exam, Check List Here On Upsc.gov.in 20 मिनट पहले कॉपी लिंक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने रविवार, 4 अक्टूबर को आयोजित हुई इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) प्रारंभिक […]