बेंगलुरु। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने सोमवार को ड्रग्स रैकेट मामले में फरार दो लोगों को शरण देने के आरोप में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रुद्रप्पा लमानी के बेटे दर्शन लमानी को गिरफ्तार किया है। दर्शन की गिरफ्तारी केरल के सीपीएम नेता कोडियरी बालाकृष्णन के बेटे बिनेश कोडियरी की गिरफ्तारी के कुछ ही दिन बाद हुई है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल ने बताया कि ड्रग्स रैकेट के संबंध में दर्शन लमानी सोमवार को सीसीबी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार तीन लोगों में शामिल है। दो अन्य के नाम हैं- हेमंत और सुनेश। दर्शन ने दोनों आरोपितों को आश्रय दिया था। तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और सीसीबी रैकेट में दर्शन की भूमिका का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: बिहार विधानसभा चुनाव: वोटों की गिनती 10 नवम्बर की सुबह 8 बजे से, राज्य के 38 जिलों में बने 55 मतगणना केंद्र