Glenn Maxwell apologised to Kings XI Punjab captain KL Rahul during india vs australia 1st one day match after jimmy neesham tweet | पहले वनडे में 19 बॉल पर 45 रन बनाने के लिए सॉरी कहा; IPL में एक भी छक्का नहीं लगा सके थे मैक्सवेल

  • Hindi News
  • Sports
  • Glenn Maxwell Apologised To Kings XI Punjab Captain KL Rahul During India Vs Australia 1st One Day Match After Jimmy Neesham Tweet

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

IPL में KXIP से खेलते हुए नीशम (बाएं) और मैक्सवेल (बीच में) ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था।

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि उन्होंने पहले वनडे में 19 गेंद पर 45 रन बनाने के बाद भारतीय उपकप्तान केएल राहुल से माफी मांगी। बता दें कि IPL 2020 में दोनों एक ही टीम (किंग्स इलेवन पंजाब) में थे। मैक्सवेल का फॉर्म सीजन में बेहद ही खराब रहा था और वे पूरे सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा सके थे।

नीशम के ट्वीट पर दिया मजाकिया जवाब

न्यूजीलैंड के जिमी नीशम ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक फैन के पोस्ट को शेयर किया था। जिसमें राहुल की फनी मीम बनाई गई थी। कैप्शन में लिखा था- मैक्सवेल और नीशम को अपने-अपने देश के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलते देखने के बाद केएल राहुल। साथ ही उन्होंने मैक्सवेल को टैग भी किया था।

इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए मैक्सवेल ने मजाकिया लहजे में लिखा कि मैंने बैटिंग करते वक्त ही राहुल से माफी मांग ली थी। इसके साथ उन्होंने किंग्स इलेवन फ्रेंड्स भी लिखा।

मैक्सवेल और नीशम ने अपनी-अपनी टीम को मैच जिताया

दरअसल, शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे में मैक्सवेल के 19 बॉल पर ताबड़तोड़ 45 रन ने ऑस्ट्रेलिया को 350 रन से ऊपर पहुंचाया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हरा दिया था।

वहीं, शुक्रवार को ही न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैच में जिमी नीशम ने 24 बॉल पर 48 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने विंडीज को 5 विकेट से हरा दिया था। नीशम का ट्वीट इसी को लेकर था।

IPL में KXIP से खेलते हुए दोनों का प्रदर्शन रहा था निराशाजनक

दोनों ने IPL के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हुए बेहद खराब प्रदर्शन किया था। ऑलराउंडर नीशम ने 5 मैचों में कुल 19 रन बनाए थे और 5 विकेट चटकाए थे। जबकि, मैक्सवेल ने 13 मैच में कुल 108 रन बनाए थे। पंजाब की टीम 6वें स्थान पर रही थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Career in video editing| The expansion of the new platform of entertainment and media industries is continuously increasing many opportunities for video editors | एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्रीज के नए प्लेटफार्म के विस्तार से वीडियो एडिटर के लिए लगातार बढ़ रहे हैं कई अवसर

Sat Nov 28 , 2020
Hindi News Career Career In Video Editing| The Expansion Of The New Platform Of Entertainment And Media Industries Is Continuously Increasing Many Opportunities For Video Editors Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एक घंटा पहले कॉपी लिंक एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट […]

You May Like