बाल सुधार गृह में नाबालिग किशोर के साथ कुकर्म, केस दर्ज

नई दिल्ली। उत्‍तर पश्‍च‍िमी ज‍िले के मुखर्जी नगर में बाल सुधार गृह में किशोर के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। कुकर्म करने वाला नाबालिग आरोपित हत्या के मामले में बाल सुधार गृह लाया गया है। मुखर्जी नगर थाने में इस बाबत केस दर्ज कर लिया गया है, दोनों नाबालिगों को अलग-अलग बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।

पुल‍िस के अनुसार, 15 साल का नाबालिग लूटपाट के मामले में बाल सुधार गृह में लाया गया था। वहीं, 17 साल के नाबालिग आरोपी पर शकरपुर थाने में युवक की हत्या का केस दर्ज है। पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह शौचालय जा रहा था तभी आरोपी नाबालिग वहां पहुंच गया। उसने चम्मच को घिसकर नुकीला चाकू बना दिया था और नाबालिग ने नुकीले चम्मच को पीड़ित के गले पर रखकर कुकर्म किया।

पीड़ित का कहना है कि आरोपित हत्या के मामले में यहां पर लाया गया था। शारीरिक रूप से वो और लोगों से ज्यादा मजबूत है, यही वजह है कि वह बाल सुधार गृह के अंदर भी बाकी लोगों को परेशान करता है और धमकी देता रहता है। पीड़ित ने कुकर्म की बात किसी को नहीं बताई लेकिन तबीयत खराब होने पर जब बाल सुधार गृह प्रशासन द्वारा पूछताछ की गई तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद मुखर्जी नगर थाना पुलिस को इस बाबत जानकारी दी गई जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बाल सुधार गृह प्रशासन को काउंसलर की मदद से इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कहा है। वहीं पीड़ित नाबालिग घटना के बाद से अवसादग्रस्त बताया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़े: सुशांत की मौत से दुखी सातवीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले लिखा- सुशांत का जाना मुझे अच्छा नहीं लगा है फांसी लगा रही हूं

यह खबर भी पढ़े: ऐसे लाज़वाब पकोड़े आपने ज़िन्दगी में कभी नहीं खाये होंगे, इन तरीकों से बनाएं स्वादिष्ट पकोड़े…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ashleigh Barty On Tokyo Olympics Schedule News Updates IOC official John Coates News Updates | एश्ले बार्टी बोलीं- अपने फर्स्ट ओलिंपिक को लेकर अभी से बेकार महसूस हो रहा; आईओसी ने कहा- टोक्यो गेम्स सुरक्षित माहौल में होंगे

Fri Jul 24 , 2020
Hindi News Sports Ashleigh Barty On Tokyo Olympics Schedule News Updates IOC Official John Coates News Updates 28 मिनट पहले कॉपी लिंक बार्टी ने 2019 में अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम रोलां गैरों जीता था। उन्होंने चीन के शेनझेन में डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब भी जीता था। ऑस्ट्रेलियाई टेनिस प्लेयर […]