बाइक सवार दंपति से साढ़े तीन लाख की लूट, जांच में जुटी पुल‍िस

 

रायपुर। रायपुर से ग्राम भूमिया जा रहे एक दंपति से शुक्रवार रात 9.30 बजे धरसींवा के पास साढ़े तीन लाख रुपये की लूट हो गई। दंपति एक्‍टीवा पर सवार थे। पीड‍़‍िता ने घटना की सूचना पुल‍िस को दी। सूचना मिलते ही पुल‍िस आसपास नाकेबंदी की, लेकिन देर रात तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस ने बताया कि हांडीपारा के राजेश कश्यप का सांकरा में पुश्तैनी मकान है। वे त्यौहार मनाने घर जा रहे थे। परिवार के बाकी सदस्य पहुंच चुके थे। राजेश अपनी पत्नी के साथ निकले। पुलिस के अनुसार सिलतरा से बाइक सवार दो युवक उनका पीछा करते आए। धरसींवा के थोड़ा पहले अस्‍पताल के आगे सूनसान जगह पर लुटेरों की बाइक उनकी स्‍कूटी के पास पहुंची। 

इसके पहले कि पति-पत्नी कुछ समझते मोटरसाइक‍िल में पीछे बैठे लुटेरे ने झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया। पर्स छिनने के बाद उनकी मोटरसाइक‍िल तेजी से बिलासपुर की ओर निकल गई। पति-पत्नी हड़बड़ा गए, वे इतने डर गए थे कि लुटेरों का पीछा नहीं कर पाए। उन्होंने मदद के लिए आस-पास के लोगों को आवाज लगाई। जहां लोगों ने घटना की सूचना पुल‍िस में देने की बात कही। पीड़ि‍ता ने घटना की सूचना पुल‍िस में दी, इसके बाद धरसींवा पुल‍िस आनन-फानन में वहां पहुंचे और आस-पास नाकेबंदी की।

लेकिन देर रात तक लुटेरों को कोई सुराग नहीं मिला। म‍ह‍िला के बैग में सोने का हार,मंगल सूत्र, चुडी, झुमका,टाप्स,सिक्का 4 नग, अंगुठी, चैन, चांदी का पायजेब, करधन, पायल, सिक्का 8 नग, नकदी 20 हजार रुपये, 1 नग मो.फोन रेडमी कम्पनी का जिसकी कुल क‍िमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। फ‍िलहाल पुल‍िस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: प्रदूषण मुक्‍त दीपावली मनाकर करें प्रकृति का सम्‍मान: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Arrah Crime News Today Update; Robbery at home of textile businessman, Looted millions | सीतामढ़ी में कपड़ा व्यवसायी के घर घुसे दर्जन डकैत, लूटी लाखों की संपत्ति, बम भी फोड़ा

Sat Nov 14 , 2020
Hindi News Local Bihar Bihar Arrah Crime News Today Update; Robbery At Home Of Textile Businessman, Looted Millions Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सीतामढ़ी26 मिनट पहले कॉपी लिंक घटना के बाद कपड़ा व्यवसायी के घर के बाहर मौजूद ग्रामीण। गेट का […]