SAI concluded its inquiry into the alleged quarantine breach by boxers, including Tokyo Olympic-bound Vikas Krishan and Satish Kumar, and decided to allow them to resume training at the NIS | स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके विकास कृष्ण और सतीश को क्लीन चिट दी, अब नेशनल कैम्प में ट्रेनिंग कर सकेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • SAI Concluded Its Inquiry Into The Alleged Quarantine Breach By Boxers, Including Tokyo Olympic bound Vikas Krishan And Satish Kumar, And Decided To Allow Them To Resume Training At The NIS

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विकास कृष्ण (दाएं) 69 किलो और सतीश (बाएं) 91 किलो वेट कैटेगरी में टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं। -फाइल

  • पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में ट्रेनिंग कर रहे तीन मुक्केबाजों पर सोशल डिस्टेंसिंग नियम तोड़कर साथियों से मिलने का आरोप था
  • स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सचिव की अगुआई में 4 सदस्यीय कमेटी ने इस मामले की जांच की
  • साई की जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि मुक्केबाजों ने जानबूझकर प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा था

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने शुक्रवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) पटियाला में कथित तौर पर क्वारैंटाइन रूल तोड़ने के मामले में मुक्केबाज विकास कृष्ण, सतीश कुमार और नीरज गोयत को जांच में क्लीन चिट दी है। इसके बाद टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके यह दोनों मुक्केबाज एनआईएस में चल रहे नेशनल कैम्प में हिस्सा ले पाएंगे।

साई की जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि मुक्केबाजों ने जानबूझकर प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा था। साई ने इस मामले की जांच के लिए सचिव रोहित भारद्वाज की अगुआई में चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। इसने अपनी जो फाइनल रिपोर्ट सौंपी है, उसमें यह बताया कि एनआईसी पटियाला के एडमिनिस्ट्रेशन ने साई के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) का ठीक ढंग से पालन नहीं किया था।

जांच कमेटी ने एसओपी के कड़ाई से पालन की सिफारिश की

जांच कमेटी ने एसओपी के कड़ाई से पालन की सिफारिश की है। खासतौर पर साई के उन सेंटर्स में, जहां टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके एथलीट्स ट्रेनिंग कर रहे हैं।खिलाड़ियों को एसओपी पर भी अमल करना होगा। खिलाड़ियों और कोचों को क्वारैंटाइन रूल के लिए जागरूक करने के इरादे से एजुकेशन प्रोग्राम चलाए जाएंगे।

साई सेंटर्स में हर हफ्ते कोविड-19 प्रोटोकॉल की समीक्षा होगी

इसके अलावा, हर हफ्ते कोविड-19 टास्क फोर्स, हाईजीन ऑफिसर के साथ साई सेंटर्स की समीक्षा की जाएगी। इसकी शुरुआत एनआईसी पटियाला और एनसीओई बेंगलुरु से होगी।कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले विकास कृष्ण यादव, नीरज गोयत और सतीश कुमार पर पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) में सोशल डिस्टेंसिंग नियम तोड़ते हुए साथी खिलाड़ियों से घुल मिलकर बात करने का आरोप लगा था।

आरोप के बाद तीनों मुक्केबाज एनआईएस छोड़कर चले गए थे

तब गोयत ने अपनी सफाई में कहा था कि मैं और विकास होस्टल के मैस में नहीं गए थे। कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद हम एनआईएस पटियाला के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राज सिंह बिश्नोई की परमिशन के बाद ही कैंपस में गए थे। सिर्फ सतीश एक बार मैस में गया था, क्योंकि उसे इस बारे में पता नहीं था। कुछ वेटलिफ्टर्स और एथलीट्स ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद तीनों खिलाड़ी एनआईएस छोड़कर चले गए थे।

सोमवार से मुक्केबाज ट्रेनिंग शुरू करेंगे

इधर, भारतीय मुक्केबाज सोमवार से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे। इनका आइसोलेशन पीरियड रविवार को खत्म हो रहा है। इसमें वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतने वाले अमित पंघाल का नाम शामिल है। वे फिलहाल एनआईएस पटियाला में आइसोलेशन में हैं। कोरोना की तीसरे राउंड की टेस्टिंग में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IND-SAT 2020 | MHRD conducts Indian Scholastic Assessment Test online under Study in India program, 5000 students from different countries appeared in the examination | स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम के तहत ऑनलाइन आयोजित हुआ इंडियन स्कॉलास्टिक असेसमेंट टेस्ट, अलग- अलग देश के 5000 स्टूडेंट्स हुए शामिल

Fri Jul 24 , 2020
Hindi News Career IND SAT 2020 | MHRD Conducts Indian Scholastic Assessment Test Online Under Study In India Program, 5000 Students From Different Countries Appeared In The Examination 5 घंटे पहले कॉपी लिंक परीक्षा के जरिए देशी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप्स और देश की कुछ चुनिंदा यूनिर्वसिटीज में मिलता है एडमिशन […]

You May Like