England Vs West Indies 3rd Test 2nd Day Live | ENG Vs WI Manchester Third Test Live Cricket Score Updates | दूसरे दिन का खेल शुरू; इंग्लिश बल्लेबाज पोप दूसरे शतक के करीब, विंडीज के गेंदबाज केमार रोच 200 विकेट से एक कदम दूर

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs West Indies 3rd Test 2nd Day Live | ENG Vs WI Manchester Third Test Live Cricket Score Updates

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

पोप ने टेस्ट करियर की चौथी और सीरीज की पहली फिफ्टी लगाई। वे दूसरे शतक के नजदीक हैं।

  • टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 258/4 था, ओली पोप और जोस बटलर ने सीरीज में पहली फिफ्टी लगाई
  • मैच में वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 2, जबकि रोस्टन चेज ने 1 विकेट हासिल किया
  • वेस्टइंडीज ने पहला मैच 4 विकेट और इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट 113 रन से जीता, 3 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया। फिलहाल, ओली पोप और जोस बटलर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ने सीरीज में अपनी पहली फिफ्टी पूरी कर ली है। उनके बीच 5वें विकेट के लिए 135 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है।

पोप ने टेस्ट करियर की चौथी और सीरीज की पहली फिफ्टी लगाई। वे अपने दूसरे शतक के नजदीक हैं। इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स ने भी 57 रन बनाए। कप्तान जो रूट 17, बेन स्टोक्स 20 रन और डॉम सिबली शून्य पर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 2 विकेट लिए। रोच के टेस्ट में 199 विकेट हो गए हैं।

रोच 200 विकेट से एक कदम दूर
वहीं, वेस्टइंडीज के केमार रोच 200 विकेट से सिर्फ एक कदम दूर हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले विंडीज के 9वें गेंदबाज होंगे। फिलहाल, विंडीज के लिए कर्टनी वॉल्श ने सबसे ज्यादा 519 विकेट लिए हैं।

विंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। रोच ने पहले ओवर में ही कप्तान जेसन होल्डर का यह फैसला सही साबित किया। उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सिबली को बिना खाता खोले आउट कर दिया।

कैंसर पी़ड़ितों के लिए खिलाड़ियों ने लाल कैप पहनी

मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ के नाम पर बने कैंसर फाउंडेशन की मदद के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लाल रंग की कैप पहनी। रूथ की पत्नी की मौत लंग कैंसर से हुई थी। इसके बाद से स्ट्रॉस कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए काम कर रहे हैं।

सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर

कोरोना के बीच खेली जा रही यह सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया और विंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी।

दोनों टीमें

इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बैस, स्टूअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।

वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शाई होप, शैमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकीम कॉर्नवॉल, केमार रोच, शेनन गेब्रियल।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

21st Kargil vijay diwas 2020| Ministry of Human Resource Development will conduct online National Quiz Competition on the occassion of 21st Kargil vijay diwas , students can register till 27 July, midnight | मानव संसाधन विकास मंत्रालय आयोजित करेगा ऑनलाइन नेशनल क्विज कॉम्पिटिशन, 27 जुलाई रात 12 बजे तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Sat Jul 25 , 2020
Hindi News Career 21st Kargil Vijay Diwas 2020| Ministry Of Human Resource Development Will Conduct Online National Quiz Competition On The Occassion Of 21st Kargil Vijay Diwas , Students Can Register Till 27 July, Midnight 2 घंटे पहले कॉपी लिंक मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट […]

You May Like