मध्यप्रदेश/ शादी का झांसा देकर बलात्कार करता रहा रतलाम का युवक, पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी

रतलाम। रतलाम में भी अब लव जेहाद का मामला सामने आया है। पहले तो आरोपित ने दलित वर्ग की युवती को शादी का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया। पीडीत युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन जमानत होने के बाद आरोपित ने फिर से पीडीता को धमकाना शुरु कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

लव जेहाद की यह कहानी 2018 से शुरु हुई थी,जब रतलाम की एक दलित युवती यहां से फिल्मों में काम करने का सपना लेकर मुंबई गई थी। मुंबई में ही उसकी पहचान रतलाम के मोमिनपुरा निवासी तौसिफ अब्बासी पुत्र  इशाक अब्बासी से हुई। चूंकि दोनो रतलाम के थे इसलिए जल्दी ही दोनों में निकटता बढ गई और आरोपित तौसिफ ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद दोनो रतलाम आ गए। रतलाम आने के बाद भी आरोपित युवती से बलात्कार करता रहा। जब आरोपित लगातार शादी से इंकार करता रहा तो आखिरकार युवती ने 29 मई 2019 को आरोपी तौसिफ अब्बासी के खिलाफ बलात्कार और अजाजजा एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में करीब चार महीने बाद आरोपी को न्यायालय से जमानत मिल गई।

आरोपित के जेल में रहने के दौरान और जमानत मिलने के बाद आरोपित और उसके परिवार के लोग लगातार पीडीत युवती को शिकायत वापस लेने के लिए धमकाते रहे। आरोपित युवक ने पीड़ीता के घर जाकर उसे धमकी दी कि यदि कोर्ट में उसने आरोपी के पक्ष में बयान नहीं दिया तो वह पीडीता को जान से मार देगा। इसके बाद लगातार आरोपित  पीडीता युवती को लगातार डराता धमकाता रहा। आरोपित  की धमकी से डरी हुई युवती ने पूरे मामले की शिकायत औद्योदिक क्षेत्र पुलिस को की। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपित तौसिफ अब्बासी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने तथा अजा जजा एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। 

यह खबर भी पढ़े: दुष्कर्म के प्रयास में असफल रहने पर किशोरी को मारा धक्का, मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gautam Gambhir on MS Dhoni Retirement and IPL 2020 Schedule in UAE News Updates | गंभीर ने कहा- धोनी अगर फिट हैं तो जरूर खेलना चाहिए, ऐसे किसी को संन्यास के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए

Sat Jul 25 , 2020
27 मिनट पहले कॉपी लिंक गौतम गंभीर ने कहा- उम्र सिर्फ एक नंबर है। महेंद्र सिंह धोनी यदि बॉल को ठीक से हिट कर रहे और उनकी फिटनेस अच्छी है, तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए। -फाइल फोटो गौतम गंभीर ने कहा- इस बार आईपीएल देश के नाम होगा, किसी खिलाड़ी […]