बाइक सवार बदमाशों ने पहले सर्राफा व्यापारी को मारी गोली, फिर आभूषण लेकर हुए फरार

मुरैना। जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर उसके पास से सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।

सबलगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, नगर के सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी मंगलवार की रात आफिसर कॉलोनी के बगल में स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद कर सोने-चांदी के गहने एक थैली में रखकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में रानीकुंआ मोहल्ले में घर से कुछ दूरी पर ही तीन बाइक सवारों ने व्यापारी को गोली मार दी और उनके पास से थैली छीनकर फरार हो गए। 

गोली लगने से घायल हुए सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी को सबलगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस फिलहाल बदमाशों की तलाश में जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: चीन को लगा एक और बड़ा झटका, सीमा पर रक्षा में भारत को मिला अमेरिका का साथ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC has released the marks of the candidates who passed the examination in 2019, know how to see the result | UPSC ने 2019 की परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी किए, जानिए कैसे देख सकते हैं रिजल्ट

Wed Sep 23 , 2020
Hindi News Career UPSC Has Released The Marks Of The Candidates Who Passed The Examination In 2019, Know How To See The Result 12 मिनट पहले कॉपी लिंक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPSC) ने 2019 में हुई NDA परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी कर दिए […]