Teloecom ; Work From Home ; Data Pack ; Data Plan ; BSNL launches 2 new prepaid data plans of 151 and 251 rupees, these plans will provide speed data for 30 days | BSNL ने लॉन्च किए 151 और 251 रुपए के 2 नए प्रीपेड डाटा प्लान, इन प्लान्स में 30 दिनों के लिए मिलेगा हाई स्पीड डाटा

  • Hindi News
  • Utility
  • Teloecom ; Work From Home ; Data Pack ; Data Plan ; BSNL Launches 2 New Prepaid Data Plans Of 151 And 251 Rupees, These Plans Will Provide Speed Data For 30 Days

नई दिल्ली24 मिनट पहले

कंपनी ने 108 रुपए वाले प्लान को फिर से पेश किया है

  • 151 रुपए वाले डाटा प्लान में ग्राहकों को 40 जीबी डाटा की सुविधा मिलती है
  • 251 रुपए वाले वाउचर में ग्राहकों को 70 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी

BSNL दो नए प्रीपेड डाटा स्पेशल टेरिफ वाउचर लेकर आई है। कंपनी ने जो दो नए वर्क फ्रॉम होम डेटा वाउचर्स लॉन्च किए हैं उनकी कीमत 151 रुपए और 251 रुपए है। इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 30 दिन की रहेगी। ये दोनों ही प्लान वर्क फ्रॉम होम करने वालों को ध्यान में रखकर लॉन्च किए गए हैं।

इन प्लान्स में आपको क्या मिलेगा?
151 रुपए वाले डाटा प्लान में ग्राहकों को 40 जीबी इंटरनेट डाटा की सुविधा मिलती है। इसमें 30 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। 251 रुपए वाले वाउचर में ग्राहकों को 70 जीबी डाटा की सुविधा मिलती है। यह भी 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है। इन दोनों ही प्लान्स में सिर्फ डाटा की सुविधा मिलेगी। फिलहाल ये प्लान्स चैन्नई और तमिलनाडु क्षेत्र में रहने वाले ग्राहकों के लिए हैं।

108 रुपए वाले प्लान को किया रीलॉन्च
कंपनी ने 108 रुपए वाले प्लान को फिर से पेश किया गया है। इस प्री-पेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 500 मैसेज और रोज 1 जीही डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता अब 60 दिनों की हो गई है जो कि पहले 28 दिनों की थी।

इससे पहले लॉन्च किया था नया ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL ने नया 22GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। 1,299 रुपए की कीमत वाले इस प्लान में कंपनी हर दिन 22जीबी डाटा ऑफर कर रही है। प्लान में 10Mbps तक की स्पीड के साथ यूजर्स को रोज 22जीबी डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps पर आ जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। इसके लिए हर कनेक्शन के साथ एक लैंडलाइन फोन भी दिया जा रहा है।

599 रुपए के प्लान में रोजाना मिल रहा 5 जीबी डाटा

घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए BSNL खास प्लान लेकर आया है। BSNL ने 599 रुपए का प्रीपेड प्लान लांच किया है, इसमें रोजाना 5GB डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में डाटा बेनिफिट के अलावा अन्य फायदे भी मिल रहे हैं। इस पैक की वैलिडिटी 90 दिन की है। इसमें देशभर में सभी नेटवर्क्स पर वॉइस कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट मिल रहे हैं। इसके अलावा रोज 5GB हाई स्पीड डाटा और 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। 5GB डेली डाटा खत्म होने के बाद डाटा स्पीड घटकर 80 Kbps रह जाएगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Coronavirus Pendamic Latest News Update; Coronavirus Pendamic, Corona testing kit, IIT Kharagpur, Corona Test, Covid-19 | आईआईटी खड़गपुर ने बनाई सस्ती कोरोना टेस्टिंग डिवाइस, सिर्फ 1 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट, जांच का खर्च भी सिर्फ 400 रुपए

Sat Jul 25 , 2020
Hindi News National Coronavirus Pendamic Latest News Update; Coronavirus Pendamic, Corona Testing Kit, IIT Kharagpur, Corona Test, Covid 19 खड़गपुर7 मिनट पहले कॉपी लिंक इस अल्ट्रा-लो-कॉस्ट पोर्टेबल डिवाइस का उपयोग कहीं पर भी किया जा सकता है। इसके लिए किसी विशेष लैब की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अल्ट्रा-लो-कॉस्ट पोर्टेबल डिवाइस […]