उत्तरप्रदेश/ डासना में नशेड़ी युवक ने मां की फावड़े से हत्या कर शव नाले में फेंका, गिरफ्तार

गाजियाबाद। निकटवर्ती कस्बा डासना में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक नशेड़ी युवक ने अपनी सगी मां की फावड़ा मारकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रईसा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मसूरी थाना क्षेत्र के कस्बा डासना के मोहल्ला 10 बीसा में 45 वर्षीय रईसा अपने पति नसीर के साथ रहती थी। रईसा का नसीर के साथ दूसरा निकाह था । जबकि उसके पहले पति आस मोहम्मद की मौत हो चुकी है।आस मोहम्मद से उसका 23 वर्षीय बेटा इनाम भी है जो उसके साथ ही रहता था। 

इनाम नशेड़ी है। पुलिस मसूरी थाना प्रभारी उमेश पवार ने बताया कि इनाम आज दोपहर अपनी मां निशा अपनी मां रईसा को बहला-फुसलाकर उस्मान कॉलोनी के पास जंगल में ले गया वहां जाते ही उसने अपनी मां के सर में फावड़े से वार कर दिया जब उसकी मौत हो गई तो उसे नाले में डाल दिया और वापस घर आ गया। उसकी कमीज भी खून में सन गयी थी। घर पहुंचने पर जब घर के अन्य सदस्यों ने जब उससे पूछ मां के बारे में पूछा उसने बताया कि उसने मां की हत्या करके शव को नाले में डाल दिया। 

परिवार वालों ने इनाम को दबोच लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंची और इनाम को हिरासत में लेकर उसके द्वारा बताई जगह पहुंच कर रईसा का शव व अला कत्ल फावड़ा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने इनाम को गिरफ्तार कर लिया है। आसपास के लोगों का कहना है कि इनाम नशेड़ी है और छोटी मोटी चोरी भी आसपास के इलाकों में करता रहता है वह अक्सर अपनी मां से पैसे की मांग करता था और कई बार पैसे ना देने पर वह अपनी मां की पिटाई भी कर चुका था। लोगों का कहना है कि इनाम ने अपनी मां की हत्या पैसे ना देने पर की है । 

यह खबर भी पढ़े: उत्तरप्रदेश/ 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 2,984 नए मामले, रिकार्ड 57,068 नमूनों की जांच



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian men's hockey team head coach Graham Reid said Olympic Games is the toughest competition in the sporting world and therefore a player's mentality has to match it | भारतीय हॉकी कोच रीड ने कहा- ओलिंपिक मेडल जीतने के लिए खिलाड़ियों का मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी

Sun Jul 26 , 2020
Hindi News Sports Indian Men’s Hockey Team Head Coach Graham Reid Said Olympic Games Is The Toughest Competition In The Sporting World And Therefore A Player’s Mentality Has To Match It 2 घंटे पहले हॉकी में 8 बार के ओलिंपिक चैम्पियन भारत को टोक्यो गेम्स में पूल-ए में रखा गया […]