पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

बागपत। बिनौली थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा दरकावदा मार्ग पर शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनामी चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से तमंचा कारतूस, लूटे गए मोबाइल वह दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। 

इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चार बदमाश बिजवाड़ा दरकवदा मार्ग पर नहर की पुलिया के पास किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी की गई। बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान दो बदमाश घायल हो गए। 

घायल बदमाश सिरसलगढ़ निवासी अंकुर, मुकीमपुरा निवासी विशाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान दो बदमाश जंगल की ओर भाग गये, जिनको भी कांबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए बदमाश सिरसलगढ़ निवासी सावन और रीटू हैं। 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गए चारों बदमाश शातिर लुटेरे हैं। इनके खिलाफ लूट के दो मुकदमे बिनौली व एक मुकदमा चांदीनगर थाने में दर्ज है। इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

यह खबर भी पढ़े: अमेरिकन एयरफोर्स मे शामिल हुई राजस्थान के झुंझुनू की बेटी प्रज्ञा शेखावत

यह खबर भी पढ़े: लॉकडाउन में रद्द हुई फ्लाइट टिकट के पैसे लौटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The trend of youth growing rapidly in this field of medicine will prove to be a better career option for those interested in medical science and medicine. | मेडिकल की इस फील्ड में तेजी से बढ़ रहा युवाओं का इंटरेस्ट, मेडिकल साइंस और दवाओं में इंटरेस्ट रखने वालों के लिए बेहतर करिअर ऑप्शन साबित होगा फार्मास्युटिकल्स

Fri Sep 25 , 2020
Hindi News Career The Trend Of Youth Growing Rapidly In This Field Of Medicine Will Prove To Be A Better Career Option For Those Interested In Medical Science And Medicine. 31 मिनट पहले कॉपी लिंक करिअर के अलग-अलग फील्ड में इन दिनों तेजी से बढ़ने वाले सेक्टर्स में हेल्थ का […]