एनडीएफबी (पी) के दो कैडर गिरफ्तार, एक मैगजीन व एक राउंड जिंदा कारतूस बरामद

कोकराझार। कोकराझार जिला के बोगरीबारी थानांतर्गत टिपकाई पुलिस चौकी इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए बीती रात एनडीएफबी (पी) गुट के दो कैडरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों की पहचान महंत नार्जारी (23, आमगुरी, चिरांग) और रिजॉय स्वर्गीयारी (20, दाइफांग, उदालगुरी) के रूप में की गई है।

कोकराझार पुलिस अधीक्ष राकेश रोशन ने रविवार को बताया है कि 23 जुलाई को इलाके में दो किडनैपरों के आने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस बोगरीबारी थाना क्षेत्र के टिपकाई में लगातार अभियान चला रही थी। बाजार में किसी व्यक्ति का अपहरण करने के लिए दोनों घात लगाए हुए थे। हालांकि, उक्त व्यक्ति का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।

इस बीच शनिवार की रात को लगभग 08 बजे के आसपास बाजार इलाके में दो संदिग्ध युवकों को बाइक पर घुमते देख पुलिस ने पिछाकर दोनों को पूछताछ के लिए रोका। जांच के दौरान दोनों के पास से एक 7.65 बोर की पिस्तौल, एक मैगजीन व एक राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पूछताछ में दोनों ने बताया है कि वे प्रतिबंधित ग्रुप एनडीएफबी (पी) के धीरेन बोरो गुट के सदस्य हैं। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों से पूछताछ कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: जलसा बंगले के बाहर बाइकर्स की वजह से परेशान हुई जया बच्चन, पुलिस में शिकायत की दर्ज

यह खबर भी पढ़े: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के फैंस ने राम गोपाल वर्मा के ऑफिस पर जमकर की पत्थरबाजी, जानिए पूरा मामला 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aayaz Memon column: Board's expenses are not reduced, in this case IPL is necessary | बोर्ड के खर्चे कम नहीं हुए, ऐसे में आईपीएल का होना जरूरी क्योंकि इससे 4 हजार करोड़ रु. का रेवेन्यू जुड़ा

Sun Jul 26 , 2020
मुंबई2 घंटे पहले कॉपी लिंक आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा और इसका फाइनल आठ नवंबर को खेला जाएगा। -फाइल डेक्कन चार्जर्स को गलत तरीके से आईपीएल से हटाने के कारण बीसीसीआई को लगभग 4800 करोड़ रुपए देने हैं यूएई को श्रीलंका और न्यूजीलैंड की जगह आयोजन के […]