यमुनानगर। ससुराल में दहेज की मांग से तंग महिला ने फांसी लगा ली। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया है। ससुराल वाले घर से फ़रार हो गए। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को क़ब्ज़े में लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक महिला के पति, सास, ससुर व जीजा के ख़िलाफ़ दहेज की मांग पूरी ना करने पर हत्या का केस दर्ज कर लिया।
मृतक महिला नेहा रायपुररानी ज़िला अंबाला कि रहने वाली थी और उसकी शादी सरस्वती नगर के अमित वर्मा से तीन साल पहले हुई थी। नेहा के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले शुरू से ही दहेज की मांग करते थे और उसे प्रताड़ित करते रहते थे। मृतका के भाई ने बताया की सोमवार रात को आठ बजे उसकी अपनी बहन नेहा से बात हुई थी और घटना के बाद नेहा के ससुराल वाले इसे सिविल अस्पताल में छोड़कर फ़रार हो गए। रात को 11 बजे पुलिस ने फ़ोन कर बताया कि नेहा की मौत हो चुकी हैं।
थाना छप्पर के जांच अधिकारी राम कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर आरोपी पति अमित, सास राजरानी, ससुर मोहन लाल व जीजा चरनजीत के ख़िलाफ़ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्ट्मॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
यह खबर भी पढ़े: केन्द्र सरकार ने सभी सुझावों व चेतावनियों को पूरी तरह से किया नजर अंदाज- गहलोत
यह खबर भी पढ़े: त्रिपुरा में कोरोना के सर्वाधिक 509 नए मामले आए सामने