मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था, छत से गिरने से मौत

जोधपुर। शहर के भीतरी क्षेत्र निजी अस्पताल के पीछे शनिवार की देर रात एक युवक छत से नीचे गिर गया। वह मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रहा था। रविवार की तडक़े इस युवक की मौत हो गई। शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सदर बाजार पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है। 

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि प्रतापनगर थानान्तर्गत चांदणा भाखर निवासी 26 साल का विकास जांगिड़ पुत्र अशोक कुमार जांगिड़ सोजती गेट स्थित राजदादीजी अस्पताल के पीछे वर्धमान अस्पताल रोड पर किसी फर्नीचर व्यापारी के पास में काम करता था। शनिवार की रात को वह छत पर था और मोबाइल पर बात कर रहा था। बातें करते करते उसे छत खत्म होने का पता नहीं चला। तब वह धड़ाम से नीचे आ गिरा। इस पर लोगों को पता लगने पर तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इसकी रविवार की सुबह मौत हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि उसके परिजन को सूचना दी गई है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PSL | Remaining part of Pakistan Super League PSL unlikely to take place. | पीएसएल-5 के बचे हुए मैच होना मुश्किल, फॉरेन प्लेयर्स नहीं आ सकेंगे; मुनाफा भी घटेगा, अंतिम फैसला सितंबर तक संभव

Sun Jul 26 , 2020
Hindi News Sports PSL | Remaining Part Of Pakistan Super League PSL Unlikely To Take Place. खेल डेस्कएक घंटा पहले कॉपी लिंक पाकिस्तान सुपर लीग को मार्च में कोरोना संक्रमण के चलते रोकना पड़ा था। इसके बचे हुए चार मैच होना अब मुश्किल लग रहा है। पीसीबी चीफ एहसान मनी […]