मैदा फैक्ट्री से 200 बोरा धान की हुई चोरी

फतेहपुर। जिले के औंग थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया रावतपुर में बुधवार की बीती रात चोरों ने एलएमएल मैदा फैक्टरी के अन्दर से बाउंड्री से लगी धान की रेक से 200 बोरा धान चोरी कर ले गए। प्रातः जानकारी होने पर फैक्टरी के डायरेक्टर सुशील राठी फैक्टरी पहुंचे और घटना की तहरीर थाने में दे दी है। 

डायरेक्टर सुशील राठी ने बताया कि बाउंड्री वॉल से लगी धान की बोरों में बाउंड्री की तरफ से 200 बोरे धान बाउंड्री के बाहर चोर गाड़ी लगा कर चोरी कर ले गए हैं। 

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में इस समय चोरी की घटनाओं की बाढ़ से आ गई है विगत 4 दिन पहले औंग कस्बे से पांच जगहों से लगभग 02 लाख नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण व मोबाइल चोर उठा लै गये थे। किसी भी घटना का खुलासा न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं जिससे वह रोज नई-नई घटनाओं को अंजाम देते चले जा रहे हैं।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष केशव वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना की जांच की जा रही है। शीघ्र ही चोरों का पता कर गिरफ्तार करके घटना का पर्दाफाश किया जायेगा।

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान मंत्री परिषद का बड़ा फैसला, किसानों के हितों के संरक्षण के लिए बुलाया जायेगा विधानसभा का विशेष सत्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 latest news Nicholas Pooran is a 'game-changer' says Yuvraj Singh | युवराज सिंह ने बताया गेम चेंजर, बोले- IPL में पंजाब का लगातार 3 मैच जीतना खतरे की घंटी

Wed Oct 21 , 2020
नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक दिल्ली के खिलाफ निकोलस पूरन ने 28 बॉल पर 53 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे। आईपीएल के मौजूदा सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में चल […]