हरिओम आनंद की पत्नी-पुत्री ने वीडियो वायरल करके प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

मेरठ। आनंद हॉस्पिटल के संचालक हरिओम आनंद की खुदकुशी को लेकर रोज नए विवाद सामने आ रहे हैं। इस बार मृतक की पत्नी और पुत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके जिला प्रशासन पर खुद को सहयोग ना करने का आरोप लगाया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हरिओम आनंद की पत्नी मीना आनंद ने रोते-बिलखते हुए अपने पति की मौत के लिए सीधे-सीधे शहर के कुछ प्रतिष्ठित लोगों को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने सुभारती संस्थान के संचालक डॉक्टर अतुल कृष्ण, फाइनेंसर जीएस सेठी, ललित भारद्वाज, आकाश खन्ना और दास मोटर के मालिक राहुल दास को अपने पति की मौत के लिए जिम्मेदार बताया है।

मीना का आरोप है कि इन सभी लोगों ने उनके पति पर दबाव बनाकर हॉस्पिटल में साइनिंग अथॉरिटी बदलवा ली थी। जिस बात को लेकर उनके पति घर में बच्चों की तरह बिलख-बिलख कर रोते थे। मीना के मुताबिक घटना वाले दिन भी हरिओम आनंद जीएस सेठी के घर पर गए थे। मगर, इसके बाद उन्होंने फार्म हाउस पर जाकर खुदकुशी कर ली।

उधर, हरिओम आनंद की पुत्री निधि आनंद ने वायरल वीडियो में प्रशासन पर अपने परिवार का सहयोग न करने का आरोप लगाया है। निधि का आरोप है कि उनके पिता की मौत को 29 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक किसी आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। निधि ने इस मामले में पीएम मोदी और सीएम योगी से खुद को न्याय दिलाने की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fans Allowed in English Cricket Match for 1st time since March News Updates | मार्च के बाद पहली बार फैन्स ने स्टेडियम में बैठकर मैच देखा, रविवार को हुए फ्रैंडली मुकाबले में 1000 दर्शकों को एंट्री मिली

Mon Jul 27 , 2020
एक घंटा पहले कॉपी लिंक फ्रैंडली क्रिकेट मैच में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दर्शकों को दूर-दूर बैठाया गया था। पूरे स्टेडियम में गाइडलाइंस के बैनर भी लगाए गए थे। लंदन के द ओवल स्टेडियम में सरे और मिडलसेक्स क्रिकेट क्लब के बीच फ्रैंडली मैच खेला गया था सरे […]