मेरठ। आनंद हॉस्पिटल के संचालक हरिओम आनंद की खुदकुशी को लेकर रोज नए विवाद सामने आ रहे हैं। इस बार मृतक की पत्नी और पुत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके जिला प्रशासन पर खुद को सहयोग ना करने का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हरिओम आनंद की पत्नी मीना आनंद ने रोते-बिलखते हुए अपने पति की मौत के लिए सीधे-सीधे शहर के कुछ प्रतिष्ठित लोगों को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने सुभारती संस्थान के संचालक डॉक्टर अतुल कृष्ण, फाइनेंसर जीएस सेठी, ललित भारद्वाज, आकाश खन्ना और दास मोटर के मालिक राहुल दास को अपने पति की मौत के लिए जिम्मेदार बताया है।
मीना का आरोप है कि इन सभी लोगों ने उनके पति पर दबाव बनाकर हॉस्पिटल में साइनिंग अथॉरिटी बदलवा ली थी। जिस बात को लेकर उनके पति घर में बच्चों की तरह बिलख-बिलख कर रोते थे। मीना के मुताबिक घटना वाले दिन भी हरिओम आनंद जीएस सेठी के घर पर गए थे। मगर, इसके बाद उन्होंने फार्म हाउस पर जाकर खुदकुशी कर ली।
उधर, हरिओम आनंद की पुत्री निधि आनंद ने वायरल वीडियो में प्रशासन पर अपने परिवार का सहयोग न करने का आरोप लगाया है। निधि का आरोप है कि उनके पिता की मौत को 29 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक किसी आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। निधि ने इस मामले में पीएम मोदी और सीएम योगी से खुद को न्याय दिलाने की मांग की है।