हरिद्वार। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन से एक अपहृत नाबालिग किशोरी को ले जाते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक का चालान कर कोर्ट में पेश किया तथा किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बताया गया है कि 22 जुलाई को पीड़ित के पिता निवासी इमली रोड मोहल्ला सोत कोतवाली सिविल लाइन रुड़की ने पुलिस को दी तहरीर में अपनी नाबालिग पुत्री के 11 जुलाई को घर से बिना बताए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने की बात कही थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की बरामदगी के लिये प्रयास शुरू कर दिये। कोतवाल राजेश साह ने दरोगा अंकुर शर्मा, महिला दरोगा करुणा रोंकली, कॉन्स्टेबल रामवीर व विनोद की एक टीम गठित की और किशोरी की तलाश में लगा दी।
मुखबिर से सूचना मिली की उक्त युवती रुड़की रेलवे स्टेशन पर एक युवक के साथ खड़ी है, जो कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुकेश बताया। पकड़े गए युवक को कोर्ट में पेश किया गया, जबकि युवती को मेडिकल परीक्षण के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
यह खबर भी पढ़े: 12th Exam Result: 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
यह खबर भी पढ़े: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मोरारी बापू भेजेंगे पांच करोड़ रुपये, 05 अगस्त को होगा भूमिपूजन