कोरोना लॉकडाउन में तस्करी का सिलसिला जारी, पटना में 15 करोड़ की हेरोइन बरामद, डीआरआई की टीम जंक्शन के पास डाली हुए थी डेरा

पटना। बिहार में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच तस्करी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे ही मामल पटना से आया हैं। मध्य प्रदेश का तस्कर 15 करोड़ की हेरोइन लेकर पटना आया था। इसकी सूचना मिलने के बाद डीआरआई ने कार्रवाई कर हेरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद हेरोइन करीब तीन किलो है। जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ है। यह कार्रवाई पटना जंक्शन पर हुई। 

जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बारे में बताया जा रहा है कि डीआरआई को सूचना मिली थी कि एक शख्स हेरोइन लेकर पटना आनेवाला है। सूचना मिलने के बाद डीआरआई की टीम पटना जंक्शन के पास डेरा डाल हुए थी।  जैसे ही संदिग्ध दिखा तो टीम ने तलाशी ली तो उसके पास जो बैग मिला उसमें हेरोइन रखा गया था।  

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के मंदसौर का रहने वाला है। वह एक मार्बल लेकर आ रही ट्रक से वह पटना पहुंचा था। 

तस्कर ने खुलासा किया कि वह रक्सौल के किसी मास्टर नाम के शख्स को यह खेप पहुंचाने के लिए आया था। उसने ही मंगाई थी। लेकिन उससे पहले ही वह गिरफ्तार हो गया। टीएम उस मास्टर माइंड मास्टर के बारे में पता लगा रही है जो खेप मंगाया था। 

यह खबर भी पढ़े: VIDEO: गणेश चतुर्थी, 22 अगस्त का राशिफल- भगवान गणेश जी की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानिए आज का भविष्यफल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sevilla captain Jesus Navas dedicated his club's sixth Europa League title triumph to former players Jose Antonio Reyes and Antonio Puerta, who died from a heart attack in 2007 | कप्तान जीसस ने रिकॉर्ड छठा खिताब कार हादसे में जान गंवाने वाले क्लब के पूर्व खिलाड़ी रेयेस को समर्पित किया, कहा- उनके बिना जश्न अधूरा

Sat Aug 22 , 2020
Hindi News Sports Sevilla Captain Jesus Navas Dedicated His Club’s Sixth Europa League Title Triumph To Former Players Jose Antonio Reyes And Antonio Puerta, Who Died From A Heart Attack In 2007 40 मिनट पहले कॉपी लिंक सेविला के कप्तान जीसस नवास (ट्रॉफी के साथ) ने कोच जुलेन लोपेतेगुई की […]