खगड़िया। सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में निराशा हाथ लगने पर सोमवार को अपनी प्रेमिका की मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत डुमरी पंचायत के पनसलवा गांव के वार्ड नंबर 12 भंडारकोन के बाँसबाड़ी में दिन दहाड़े अमृत भारती नाम के सिरफिरे ने धारदार हथियार से महिला के सिर और सीने पर कई वार किये जिससे महिला ने तत्काल दम तोड़ दिया। लोगों ने अभियुक्त को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतिका के पुत्र दुलारचंद सिंह ने बताया कि अभियुक्त अमृत भारती जो बसनवारा का रहने वाला है, पिछले कई साल से उसकी बहन के पीछे पड़ा था। अमृत भारती की ननिहाल पनसलवा गांव में है। लड़की के शादी से इंकार करने के बाद हमेशा अभियुक्त दुलारचंद सिंह के परिवार वाले को परेशान करने में लगा रहा। दुलारचंद सिंह ने बताया कि 3 साल से यह मामला चल रहा है।
6 महीने पहले अभियुक्त ने उसकी धान की फसल जला दी थी। कई बार ग्राम कचहरी में अमित को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उस पर एक तरफा प्यार का जुनून सवार था। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी को पुलिस के कब्जे से छीनने का प्रयास किया तथा पुलिस वाहन में बैठे अभियुक्त पर ही ग्रामीणों ने हमला कर उसे अपने आक्रोश का शिकार बनाया। काफी मशक्कत के बाद बेलदौर पुलिस अभियुक्त को किसी तरह बचाकर अस्पताल ले गई। इस घटना के अभियुक्त को सुरक्षित बचाने के क्रम में कई पुलिस वाले को भी आंशिक चोटें आई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
यह खबर भी पढ़े: उत्तरप्रदेश/ सपा नेता सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल, फटका पहनाकर स्वागत किया