- Hindi News
- No fake news
- CBSE Result Is Not Coming On July 11 And 13, Board Told Bhaskar Notification Getting Viral
19 दिन पहले
- कॉपी लिंक

क्या वायरल : दावा किया जा रहा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीखों की घोषणा कर दी है। दावे के अनुसार कक्षा 12 का रिजल्ट 11 जुलाई और कक्षा 10 का रिजल्ट 13 जुलाई को आने वाला है।
न्यूज एजेंसी ANI ने 9 जून शाम 4:28 बजे CBSE के नाम से एक नोटिफिकेशन ट्वीट किया था। जिसके साथ रिजल्ट की तारीखें लिखी थीं। ANI के इस ट्वीट के बाद ही लोग सोशल मीडिया पर रिजल्ट की घोषणा की खबर वायरल करने लगे।

सोशल मीडिया पर इस तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं
CBSE Board Results for Classes 12 and 10 to Be Declared on July 11 and July 13:
The CBSE Board results for classes 12 and 10 will be declared on July 11 and 13, respectively.
The board made the announcement in a statement released on Thursday afternoon. pic.twitter.com/w0tdSHft3e
— CL SAINI (@CLSaini05) July 9, 2020
फैक्ट चेक पड़ताल
- सीबीएसई की वेबसाइट पर हमें ऐसा कोई अनाउंसमेंट नहीं मिला। जिसमें रिजल्ट की तारीखों की जानकारी दी गई हो।
- दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने CBSE की पीआरओ रमा शर्मा से संपर्क साधा। उन्होंने कहा – बोर्ड ने रिजल्ट की तारीखों की घोषणा नहीं की है। वायरल हो रही खबरें भ्रामक हैं।
- न्यूज एजेंसी ANI ने भी 20 मिनट बाद रिजल्ट की तारीखों वाला ट्वीट वापस लेकर खबर को फेक बता दिया।
- CBSE ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वायरल हो रहे नोटिफिकेशन को फेक बताया है।
- भारत सरकार के ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक ने भी स्पष्ट किया है कि CBSE ने परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं की हैं।
Claim:A note circulating in media claims that #CBSE has released result dates for Board exams & also lists 3 websites to view the results#PIBFactCheck:The note is #Fake. CBSE hasn’t announced any date. Such dates will be announced on CBSE official website or Social media account pic.twitter.com/qyR0f4L38j
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 9, 2020
निष्कर्ष : CBSE द्वारा रिजल्ट की तारीखों की घोषणा होने की खबर फेक है।
0