IPL 2020 in UAE Schedule Permissions granted to Sports Ministry BCCI Wait for Home and Foreign Ministry News Updates | टूर्नामेंट को यूएई में कराने के लिए खेल मंत्रालय सहमत, अब गृह और विदेश मंत्रालय की अनुमति का इंतजार

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IPL 2020 In UAE Schedule Permissions Granted To Sports Ministry BCCI Wait For Home And Foreign Ministry News Updates

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

आईपीएल के मैच यूएई में दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजी अगस्त के पहले हफ्ते से यूएई जाना शुरू कर देंगी। -फाइल फोटो

  • खेल मंत्रालय के अधिकारी ने कहा- यूएई से हमारे रिश्ते अच्छे, ऐसे में तीनों मंत्रालय से मंजूरी मिल जाएगी
  • बीसीसीआई का आधिकारिक पत्र यूएई को मिल गया है, आईपीएल 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होगा

खेल मंत्रालय ने आईपीएल को यूएई में करवाने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि, अब भी बीसीसीआई को आधिकारिक घोषणा करने के लिए गृह और विदेश मंत्रालय से मंजूरी मिलने का इंतजार है। यह जानकारी खेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने भास्कर को दी है।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा कि बीसीसीआई ने यूएई के एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को आईपीएल की मेजबानी के लिए स्वीकृति पत्र भेज दिया है। यूएई ने पत्र मिलने की पुष्टि भी कर दी है।

गृह और विदेश मंत्रालय से भी मंजूरी मिलना तय
अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई को खेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद गृह और विदेश मंत्रालय से भी मंजूरी मिल जाएगी। यदि भारत से विवाद वाले किसी देश का खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहा होता, तो शायद गृह और विदेश मंत्रालय से मंजूरी मिलने में दिक्कत हो सकती थी, लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं है। वहीं, यूएई से भी हमारे रिश्ते अच्छे हैं। ऐसे में वहां आईपीएल होने का रास्ता साफ हो गया है।

टीमों को टूर्नामेंट से 3-4 हफ्ते पहले तैयारी करनी होगी
बृजेश पटेल ने कहा, ‘‘हमने ईसीबी को स्वीकृति पत्र भेज दिया है। अब दोनों देशों के बोर्ड मिलकर टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए मिलकर काम करेंगे। सभी 8 टीमों के प्री-टूर्नामेंट ट्रेनिंग कैंप यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में होंगे। टीमों को टूर्नामेंट के पहले कम से कम 3 से 4 हफ्ते पहले से तैयारी करनी होगी।’’

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग इस हफ्ते होगी। इसमें लीग का शेड्यूल और एसओपी निर्धारित किए जाएंगे।

आईपीएल 3 वेन्यू पर, फिक्सिंग पर नजर रखना आसान
बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के हेड अजीत सिंह ने कहा था कि आईपीएल में भ्रष्टाचार को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इस बार लीग सिर्फ तीन जगहों पर हो रही है, इसलिए मैच फिक्सिंग जैसी चीजों पर नजर रखना ज्यादा आसान होगा। आईपीएल के मैच यूएई में दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे, जबकि भारत में 8 वेन्यू होते है।

खेल की यह अन्य खबरें भी पढ़ें…

धोनी और उनकी टीम आईपीएल के लिए सबसे पहले यूएई पहुंचेगी, बाकी 7 फ्रैंचाइजियां अगस्त के तीसरे हफ्ते में रवाना होंगी

आईपीएल में एक मैच खेलने के लिए करोड़ों मिलेंगे, टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 5 लाख मिलते; बीसीसीआई को भी 4 हजार करोड़ का फायदा

6 साल बाद यूएई लौटा आईपीएल: स्टेडियम में 30-40% फैंस को एंट्री मिल सकती है, कमाई भी 10% तक कम हो सकती है

आईपीएल से पहले सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 18 दिन के लिए भारतीय टीम का कैंप, पहली बार बायो-सिक्योर माहौल में 26 खिलाड़ियों की ट्रेनिंग

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE has reduced the syllabus by up to 30 percent. Find out what changes have been made in the syllabus of 9th grade | कम्प्यूटर से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, सोशल साइंस से लोकतांत्रिक अधिकार और हिंदी से बच्चन व दिनकर की रचनाएं हटीं

Wed Jul 29 , 2020
Hindi News Career CBSE Has Reduced The Syllabus By Up To 30 Percent. Find Out What Changes Have Been Made In The Syllabus Of 9th Grade 21 दिन पहले कॉपी लिंक कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में नया सत्र जुलाई में भी शुरू नहीं हो सका है। जाहिर है स्टूडेंट्स […]

You May Like