Facilities will be available only if you get benefit | सुविधाएं हाेंगी तभी हाेम आइसाेलेशन का मिलेगा लाभ

गोपालगंज11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कोराेना का संक्रमण फैलने से रोकने और इलाज को लेकर जारी किया गया दिशा-निर्देश

कोरोना के बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिला स्वास्थ्य समिति को होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस किट में दो मास्क व विटामिन-सी, एंटीबायाेटिक की गोलियां एजीथ्रोमाइसिन 10-10 पीस व पैरासिटामोल और सिट्रीजीन की 5 गोलियां दी जाएंगी। इसके साथ ही एएनएम समय-समय पर फोन कर मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगी।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मी वैसे मरीजों के घर जाकर वहां की व्यवस्थाओं की जांच करेंगे। इसके बाद ही ऐसे संक्रमित को होम आइसोलेशन में रहने का आदेश दिया जाएगा। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि बिना लक्षण वाले मरीजों को ही होम आइसोलेशन की सुविधा मिलेगी। वैसे व्यक्ति जिन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, यानि जिनके घरों में अलग रहने की व्यवस्था नहीं है उन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं मिलेगी। मधुमेह, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप के मरीजों को भी होम हाइसोलेशन की सुविधा नहीं मिलेगी।
टेली मेडिसीन की मिलेगी सुविधा
डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता मरीज एवं उनके परिजनों को टेली मेडिसीन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। घर बैठे 8010111213 पर मिस्ड कॉल देकर चिकित्सीय सलाह प्राप्त कर सकते हैं। 102 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। 104 नंबर पर चिकित्सीय परामर्श मिलेगा।

मरीजों से बात करेंगे डॉक्टर
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्रतिदिन दूरभाष के माध्यम से कर रहे हैं। मरीजों का हाल-चाल जानने के बाद चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया गया है।
किट में दी जाएंगी ये दवाएं
1.एजिथ्रोमाइसिन की 5 गोली

2.सिट्रीजिन की 10 गोलियां 3.बिटामिन-सी की 10 गोलियां

4.विटामिन-बी12 की 10 गोलियां

5. पेरासिटामोल की 10 गोलिया

6.ओआरएस-1 पैकेट

7.मास्क-2

8.मास्क 3 लेयर- 1 पीस

  • होम आइसोलेशन की यह होगी शर्त घर में होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध हो।
  • दो कमरा और दो शौचालय होना चाहिए।
  • नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
  • कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार का लक्षण आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना होगा। ताकि इलाज की समुचित व्यवस्था की जा सके।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Metal Gear Solid Creator Wants An Old Guard Actor For Solid Snake

Wed Jul 29 , 2020
I can’t say the thought of Solid Snake crossed my mind while watching The Old Guard, but now that Hideo Kojima has brought it up, he certainly wouldn’t be a bad choice. He proved his action movie chops in the new Netflix film, and as Kojima says, throw a bandana […]

You May Like