- Hindi News
- Sports
- Juventus Won The Serie A Title After They Secured A 2 0 Win Over Sampdoria, With This Win, Juventus Claimed The Ninth Successive Serie A Title.
युवेंटस 1930 के दशक में लगातार 5 बार चैम्पियन बना था। इसके अलावा इंटर मिलान ने भी 2006-10 के बीच लगातार पांच सीजन में सीरी-ए का खिताब जीता था।
- युवेंटस ने रविवार को हुए मैच में सैम्पडोरिया को 2-0 से हराया, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक गोल किया
- पॉइंट्स टेबल में युवेंटस दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान से 7 अंक आगे, दोनों टीमों के 2-2 मैच बाकी
युवेंटस ने रविवार को सैम्पडोरिया को 2-0 से हराकर लगातार 9वीं बार इटैलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए का खिताब जीता। युवेंटस सीरी-ए के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान से 7 अंक आगे है। उसके 83 अंक हैं। दोनों ही टीमों के दो-दो मैच बाकी हैं। ऐसे में दोनों मैच जीतने के बाद भी मिलान को 6 अंक और मिलेंगे। फिर भी वह युवेंटस से आगे नहीं निकल पाएगा।
रोनाल्डो ने कोरोना से लड़ रहे फैन्स को यह खिताब समर्पित किया। उन्होंने कहा कि काम पूरा, हम इटली के चैम्पियन बन गए। लगातार दूसरी बार चैम्पियनशिप का खिताब जीतने से काफी खुश हूं। आगे भी इस क्लब के सुनहरे इतिहास को बनाए रखने की कोशिश करूंगा।
युवेंटस 1930 के दशक में भी लगातार 5 बार चैम्पियन बना था
दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग में से एक में युवेंटस का रिकॉर्ड बेमिसाल है। लीग के 90 साल के इतिहास में इससे पहले लगातार सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी युवेंटस के नाम ही था। क्लब 1930 के दशक में लगातार 5 बार चैम्पियन बना था। इसके अलावा इंटर मिलान ने भी 2006-10 के बीच लगातार पांच सीजन में सीरी-ए का खिताब जीता था।
रोनाल्डो ने सीजन का 31वां गोल किया
युवेंटस के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में पहला गोल दागा। इस सीजन में यह उनका 31वां गोल था। इसके बाद 67वें मिनट में फेडरिको बर्नाडेसी ने दूसरा गोल दागते हुए टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। सैम्पडोरिया की गोल करने की सारी कोशिशें नाकाम रहीं।
युवेंटस के मॉरिजियो सारी खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज मैनेजर
युवेंटस के कोच मॉरिजियो सारी के लिए भी यह दिन खास रहा। 61 साल के सारी सीरी-ए का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज मैनेजर हैं। यह बतौर मैनेजर उनका दूसरा बड़ा खिताब है। पिछले साल चेल्सी के साथ उन्होंने यूरोपा लीग जीता था।