Green, Swepson included in Australia A squad for pink-ball warm-up game Before Pink Ball test Between India vs Australia | ऑस्ट्रेलिया-A में ग्रीन और स्वेप्सन टीम में शामिल, 11 दिसंबर से सिडनी में होना है मुकाबला

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Green, Swepson Included In Australia A Squad For Pink ball Warm up Game Before Pink Ball Test Between India Vs Australia

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनी14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पहले वॉर्म-अप मैच में कैमरून ग्रीन ने शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 125 रन की पारी खेली थी।

भारत-A और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच शुक्रवार से होने वाले डे-नाइट वार्म मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया-A की 12 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और लेग स्पिनर माइकल स्वेप्सन को शामिल किया गया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले पहले पिंक बॉल टेस्ट से पहले सिडनी में 11 से 13 दिसंबर के बीच यह वार्म-अप मैच खेला जाएगा।

पहले वॉर्म-अप में ग्रीन ने लगाया था शतक
पहले वॉर्म-अप मैच में ग्रीन ने नाबाद 125 रन की पारी खेली थी। ऐसे में ग्रीन पिंक बॉल से होने वाले वॉर्म अप मैच में अपनी अच्छी फॉर्म जारी रख पहले टेस्ट में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे।

टी-20 सीरीज में स्वेप्सन का शानदार प्रदर्शन
भारत के खिलाफ मंगलवार को खत्म हुई टी-20 सीरीज में स्वेप्सन ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने 3 मैच की टी-20 सीरीज में 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसी के साथ स्वेप्सन अहम मौकों पर रन रोकने में भी कामयाब हुए थे।

कैरी के हाथों में टीम की कमान
वॉर्म-अप मैच में टीम की कमान अलेक्स कैरी के हाथों में हैं। ऑस्ट्रेलिया-A की टीम में जो बर्न्स, शीन एबॉट, मोइसेस हेनरिक्स, मार्क स्टेकिटी, हैरी कॉन्वे और विल सदरलैंड को भी शामिल किया गया है। यह सभी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं।

ऑस्ट्रेलिया-A टीम
जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, मोइसेस हेनरिक्स, कैमरून ग्रीन, निक मैडिंसन, एलेक्स कैरी (कप्तान, विकेटकीपर), बेन मैक्डरमॉट, शीन एबॉट, विल सदरलैंड, हैरी कॉन्वे, मिचेल स्वेप्सन, मार्क स्टेकिटि।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोयलीबेड़ा कैंप में बीएसएफ के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Wed Dec 9 , 2020
कांकेर। जिले के कोयलीबेड़ा कैंप में आज सुबह बीएसएफ के चौथी बटालियन के एक जवान पी एल स्वराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। केरल के वायनाड  निवासी मृतक जवान पीएल स्वराज कांकेर जिले के अंतागढ़ में नक्सली मोर्चे पर […]

You May Like