अगिआंव5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- प्रखंड में शिविर लगाकर रोजाना काेरोनावायरस की जांच की जा रही है
प्रखंड मे कोरोना संक्रमण का जांच की प्रक्रिया रोजाना नियमित तरीके से जारी है। अगिआंव प्रखंड के कुल पन्द्रह पंचायत के बड़गांव,अगिआंव, नारायणपुर, चासी, नाढ़ी, किरकिरी, पोसवां, पवना,रत्नाढ़,बेरथ, खोपिरा, पँवार, डिलिया, करबासीन से आये लोगों को कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है।
जिसके कारण प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आयी है। दूसरी तरफ कोरोना वायरस संक्रमण जांच अभियान के तहत प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग की पहल पर मंगलवार को पीएचसी में कोरोना संक्रमण का जांच शिविर लगाया गया। पीएचसी में कुल 84 लोगों का कोरोना संक्रमण का जांच किया गया।
जिसमें 42 लोगों को कोरोना संक्रमण जांच के लिए आरटीपीसीआर से पटना जिले के बिहटा भेजा गया। पीएचसी के मैनेजर राकेश पांडेय ने बताया कि 42 लोगों का कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरटीपीसीआर से बिहटा भेजा गया। जिसका रिपोर्ट कुछ दिन बाद आएगा।