शादी का झांसा देकर युवती के साथ बाप बेटे दोनों ने किया दुष्कर्म, युवती ने वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई

उज्जैन। एक युवती के साथ दुष्कर्म का एक ऐसा घिनौना और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई शर्मिंदा हो जाएगा। जी हां बाप बेटे दोनों ने अपने रिश्ते की मर्यादा भूलकर एक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया और किराये के एक घर मे रखकर करीब साल भर तक उसकी अस्मत लूटते रहे और जब युवती गर्भवती हो गई तो दोनों बाप बेटे युवती को उसके हाल पर छोड़कर गायब हो गए हैं। 

हैरानी की बात ये है कि चिमनगंज थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। यह आरोप बुधवार को युवती ने एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई l तमाम मीडियाकर्मी भी उसकी दास्तान सुनकर हैरान रह गए।

 दरअसल पीड़ित युवती का परिवर्तित नाम दीपा है और ईदगाह के पास गंगानगर में रहती है। पिछले साल दिसंबर महीने में नीमनवासा में रहने वाला वासुदेव बारोलिया ने उसे शादी का झांसा दिया और बहला-फुसलाकर पंजाब भगाकर ले गया। करीब 10 से 15 दिन तक उसने उसे वहां रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह उसे लेकर वापस उज्जैन आ गया और नीमनवासा में एक घर किराए पर लेकर रख दिया और रोजाना वहां आकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। एक दिन उसका पिता कल्याण बारोलिया घर आया और उसने भी जबरदस्ती की। ऐसे में जब उसने उसकी शिकायत उसके बेटे वासुदेव को की तो वह चुप रहा। 

ऐसे में वासुदेव और उसका पिता कल्याण दोनों नीमनवासा स्थित उसके घर आकर उसकी इज्जत से खेलते रहे और उसे अपनी हबस का शिकार बनाकर दुष्कर्म करते रहे। जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई। अब उसे 7 माह का गर्भ है। इस दौरान उसने कई बार वासुदेव पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह टालता रहा। इस दौरान दोनों बाप बेटे ने उसे गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराकर गर्भ गिराने की कोशिश की और बच्चा गिराने के लिए गोलियां भी खिलाईं। पिछले कुछ दिनों से वासुदेव गायब हो गया। इस दौरान जब उसने वासुदेव के नहीं होने की बात उसके पिता कल्याण को बताई तो उसने उसे बरगला कर चिमनगंज मंडी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने की सलाह दे दी। बाद में वह खुद भी गायब हो गया। अब वह कोख में पल रहे 7 माह के गर्भ को लेकर भटक रही है और पिछले 7 माह से उसकी अस्मत लूटने वाले दोनों बाप बेटे गायब है। उसने पुलिस को भी शिकायत की है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। 

यह खबर भी पढ़े: झांसी: कोरोना पीड़ित संजय गेड़ा की मौत पर सियासी बवाल, कांग्रेस ने वीडियो को बताया समाज के प्रति निभाया कर्तव्य, तो सपा ने बताया घोर लापरवाही



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England vs West Indies Test Series england fielded 15 players after 14 years ENG vs WI News Updates | 14 साल बाद इंग्लैंड ने 15 खिलाड़ियों को उतारा, ताकि उन पर दबाव ना पड़े; कोरोना के कारण 4 महीने टेस्ट नहीं हो सका था

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Sports Cricket England Vs West Indies Test Series England Fielded 15 Players After 14 Years ENG Vs WI News Updates एक घंटा पहले कॉपी लिंक इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया है। कोरोना के कारण यह सीरीज बगैर दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल […]